जम्मू-कश्मीर को मिली बड़ी सौगात: प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी...

Update: 2025-06-06 06:22 GMT

पुष्‍पेंद्र रघुवंशी, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर को आज एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन तिरंगा दिखाकर किया। यह ब्रिज सिर्फ एक इंजीनियरिंग चमत्कार नहीं, बल्कि नए भारत की प्रगति, प्रतिबद्धता और कनेक्टिविटी का प्रतीक बन गया है। चिनाब ब्रिज की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर अब पूरे भारत से हर मौसम में रेल नेटवर्क से जुड़ गया है, जिससे क्षेत्र के विकास और पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने आज कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एक हाई-स्पीड सुविधा के रूप में काम करेगी, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास को नई रफ्तार देगी।

चिनाब ब्रिज की खास बातें

- दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज

- एफिल टावर से भी ऊंचा – 359 मीटर

- लागत: 1,500 करोड़ रुपये

- कनेक्टिविटी: कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ेगा

- इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना, 17 साल की मेहनत का नतीजा

वंदे भारत ट्रेन की सौगात:

- रूट: कटरा से श्रीनगर

- जम्मू-कश्मीर को पहली हाई-स्पीड ट्रेन सेवा

- पर्यटन, कारोबार और युवाओं को मिलेगा सीधा फायदा

- कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब होगी और भी तेज़, सुरक्षित और आरामदायक


Live Updates
2025-06-06 08:53 GMT

कश्मीर के लोगों ने सपने देखना छोड़ दिया था, हमने हालात बदले: पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "एक समय ऐसा था जब आतंकवाद के साए में जी रहे कश्मीर के लोगों ने सपने देखना ही छोड़ दिया था।"

उन्होंने कहा कि यहां की जनता अपने नुमाइंदे तक नहीं चुन पाती थी। बरसों तक चले आतंकवाद ने लोगों को इस कदर तोड़ दिया था कि उन्होंने हालात को ही अपनी किस्मत मान लिया था। लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। "आज जम्मू-कश्मीर का नौजवान नए सपने देख रहा है, भविष्य की उम्मीद कर रहा है। लोग फिर से फिल्मों और खेलों का हब बनते कश्मीर को देखना चाहते हैं," उन्होंने कहा।

पीएम मोदी ने माता खीर भवानी मेले में उमड़ी भीड़ और आने वाली अमरनाथ यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि आतंकवादी हमलों से अब यहां की जिंदादिली नहीं डगमगाएगी। "ईद का भी माहौल है, अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है – यह जम्मू-कश्मीर की ताकत का प्रतीक है," उन्होंने कहा।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर भी तीखा हमला किया। "6 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंक के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान को अब तक इस हमले की चोट महसूस हो रही है।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बौखलाहट में जम्मू, पुंछ जैसे इलाकों में घरों, मंदिरों और गुरुद्वारों पर हमला किया, लेकिन "जम्मू-कश्मीर की जनता ने जिस बहादुरी से जवाब दिया, उसे पूरा देश सलाम करता है।"

पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "मेरा वादा है – विकास रुकेगा नहीं। अगर कोई बाधा बनेगा, तो मोदी उससे टकराएगा।" 

2025-06-06 08:51 GMT

" जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलगअलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं में जो कौशल है वो मुकुट मणि की तरह चमकता है।" - पीएम मोदी

 

2025-06-06 08:42 GMT

पड़ोसी देश मानवता का दुश्मन है: पीएम मोदी का पाकिस्तान पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान पाकिस्तान पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से हमारे पड़ोस में ऐसा देश है जो न केवल मानवता और मेलजोल का विरोधी है, बल्कि गरीबों की रोजी-रोटी का भी दुश्मन है।" पीएम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया।

उन्होंने कहा कि जिस पर्यटन ने कश्मीर के मेहनतकश लोगों के घरों को रोशन किया, उसे रोकने के लिए पाकिस्तान ने टूरिस्टों को निशाना बनाया।

प्रधानमंत्री ने बताया कि आतंकी हमले में आदिल नाम का एक स्थानीय युवक भी मारा गया, जो मेहनत कर रहा था। "यह हमला आतंकवाद को जवाब देने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों के हौसले को तोड़ने की साजिश थी, लेकिन यहां की जनता ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर ताकत दिखाई है," पीएम मोदी ने कहा।

गरीबों को समर्पित रहे एनडीए के 11 साल: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा-एनडीए सरकार को 11 साल पूरे हो गए हैं और ये साल पूरी तरह गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। उन्होंने गिनाया कि:

- 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिले।

- उज्ज्वला योजना से करोड़ों महिलाओं को धुएं से राहत मिली।

- आयुष्मान योजना के जरिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ।

- जन-धन योजना से 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों को बैंकिंग से जोड़ा गया।

- स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ से अधिक शौचालय बने।

- जल जीवन मिशन से 12 करोड़ घरों तक पाइप से पानी पहुंचा। 

2025-06-06 08:37 GMT

 चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है..ये ब्रिज, एफिल टॉपर से भी ऊंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।" - पीएम मोदी 

2025-06-06 08:31 GMT

"आज चिनाब और अंजी पुलों पर चलते हुए, मैंने भारत की ऊंची आकांक्षाओं और हमारे इंजीनियरों और श्रमिकों के कौशल और साहस को महसूस किया।" - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 

2025-06-06 08:30 GMT

 "...आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। अब बस मुझे ही सारे अच्छे काम पूरे करने हैं। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में इस परियोजना ने गति पकड़ी और हमने इसे पूरा किया... इसे पूरा करना एक चुनौतीपूर्ण परियोजना थी, लेकिन हमारी सरकार ने हमेशा चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना। जम्मू-कश्मीर में बन रहे सभी मौसम के अनुकूल प्रोजेक्ट इसका उदाहरण हैं।" - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 

2025-06-06 08:28 GMT

 "उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजना सिर्फ एक नाम नहीं है, यह जम्मू-कश्मीर की नई शक्ति की पहचान है। यह भारत की नई शक्ति का उद्घोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने का अवसर मिला। आज जम्मू-कश्मीर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलीं... 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देंगी..." - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

2025-06-06 08:14 GMT

   "आज का कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छाशक्ति का बहुत बड़ा उत्सव है। माता वैष्णोदेवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर घाटी भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। माता भारती का वर्णन करते हुए हम श्रद्धा के साथ कहते रहे हैं, कश्मीर से कन्याकुमारी तक। यह अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी एक वास्तविकता बन गई है।" ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2025-06-06 08:12 GMT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया

2025-06-06 08:05 GMT

"इस रेल सेवा का सपना कई लोगों ने देखा था... जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, उसे आपने पूरा किया और कश्मीर घाटी अब देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गई है। इस अवसर पर, अगर मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र न करूं और उनका आभार न जताऊं तो यह मेरी भूल होगी... जब इस परियोजना की नींव रखी गई थी, तब मैं 8वीं में पढ़ता था। अब मैं 55 साल का हूं और आखिरकार इसका उद्घाटन हो ही गया। यह तभी संभव हो सका जब अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे 'राष्ट्रीय महत्व की परियोजना' का दर्जा दिया और इसका बजट बढ़ाया। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को हर तरह से बहुत लाभ होगा..." - सीएम उमर अब्दुल्ला

Tags:    

Similar News