PM मोदी का मोतिहारी मिशन: बिहार को मिली 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात…
मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के तहत आज मोतिहारी में एक के बाद एक बड़ी घोषणाओं और योजनाओं से प्रदेशवासियों को खास तोहफा दिया है। पीएम ने एक ओर जहां चार 'अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों' को हरी झंडी दिखाई, वहीं दूसरी ओर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी भी सौंपी।
Prime Minister @narendramodi lays the foundation stone, inaugurates, and dedicates multiple development projects worth over Rs 7,200 crore at Motihari in #Bihar.@PMOIndia #PMInBihar pic.twitter.com/gdju8CjftP
— DD News (@DDNewslive) July 18, 2025
कार्यक्रम से पहले ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया माध्यम से यह संदेश दे दिया था कि “बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक सिद्ध होने जा रहा है।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार और देश के पूर्वी हिस्सों के विकास को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और अब वह समय आ गया है जब पश्चिमी देशों की बजाय पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पूर्वी राज्यों के पास अब विकास की रफ्तार पकड़ने का अवसर है और उनकी सरकार का संकल्प है कि पूर्वांचल को देश के नए आर्थिक इंजन के रूप में स्थापित किया जाए।
मुंबई जैसा मोतिहारी, पुणे की तरह पटना - पीएम मोदी
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे मुंबई पश्चिम भारत का आर्थिक केंद्र है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम नई पहचान बनेगा। उन्होंने कहा कि जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गया में बनेंगे, और पटना को पुणे जैसी पहचान दी जाएगी।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम हो।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/3BUC3WqwdY
पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों के दौर में बिहार को केंद्र से सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये मिले, जबकि उनकी सरकार ने बिहार को कई गुना अधिक सहायता प्रदान की है।
पीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा
"RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "ये नया भारत है...मैंने बिहार की धरती से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था और आज पूरी दुनिया इसकी सफलता देख रही है..."
#WATCH | Bihar | PM Narendra Modi says, "... I took the resolve of Operation Sindoor from the land of Bihar and the entire world watches its success today..."
— ANI (@ANI) July 18, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/7pc25i4DXa
बिहार की महिलाओं को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी "... बिहार में 3.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को बैंक खाते मिले... पिछले 1.5 वर्षों में, बिहार में 24,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को 1,000 करोड़ रुपये की मदद की गई है... अब तक, बिहार में 20 से अधिक लखपति दीदी हैं..."
#WATCH | Bihar | PM Narendra Modi says, "... Over 3.5 crore women got bank accounts in Bihar... In the last 1.5 years, over 24,000 self-help groups have been helped in Bihar with Rs 1,000 crore... Till now, over 20 Lakhpati Didi are there in Bihar..."
— ANI (@ANI) July 18, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/f9EjA0h41J
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार की जतना को संबोधित करते हुए कहा " बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है।"