Pakistan Ceasefire Violation: भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही - विदेश सचिव विक्रम मिस्री
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने इस वादे को महज तीन घंटे में ही तोड़ दिया। रात 8 बजे के बाद से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, शेलिंग और ड्रोन हमले की खबरें सामने आई हैं।
इस हमले ने न केवल शांति प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत भी फैला दी है।
इन इलाकों को बनाया निशाना
- पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और शेलिंग जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा और उधमपुर में की गई।
- राजौरी में मोर्टार और तोपों से शेलिंग की गई।
उधमपुर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
सीएम उमर अब्दुल्ला का तीखा बयान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा,
"ये कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैं। अगर तीन घंटे में ही ये हाल है, तो आगे हम क्या उम्मीद करें?"
J&K CM Omar Abdullah tweets, "What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar" pic.twitter.com/VS4LtcZVgq
— ANI (@ANI) May 10, 2025
12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच होने वाली बातचीत अब सवालों के घेरे में आ गई है।
शनिवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी थी कि दोनों देशों के बीच जमीन, हवा और समुद्र से सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी है। लेकिन पाकिस्तान ने इस भरोसे को कुछ ही घंटों में तोड़ दिया।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
हमलों के बाद सभी सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ड्रोन हमले के बाद एंटी-ड्रोन सिस्टम को भी एक्टिव किया गया है। बीएसएफ और सेना की संयुक्त टीमों को तैनात किया गया है।
PM शहबाज शरीफ ने शनिवार रात 11:30 बजे कहा कि, भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा।पिछली रात पूरी दुनिया ने देख लिया कि हमारी सेना ने अपने से कई गुणा ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसमें चंद घंटे लगे। "उन्होंने कहा, 'अल्लाह के करम से हमारे शाहीनों फिजाओं में ऐसा तूफान बरसाया कि दुश्मन चीख उठा।'
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।"
नगरोटा में सेना की एक इकाई पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है। संतरी के अनुसार, संदिग्ध गतिविधि देखी गई, लेकिन प्रारंभिक मुठभेड़ के बाद कोई और संपर्क नहीं हो पाया है। घटना में आगे की जांच जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: सेना के सूत्र
विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कहना है, "भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए आज शाम एक सहमति बनी। पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है। यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए।"
डेड मिनिट की प्रेस वार्ता में विदेश सचिव ने कहा, पाकिस्तान ने घोर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
ट्वीट डिलीट किया गया: ANI नगरोटा में आतंकी हमले की खबर वापस ले रहा है। हम और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। नगरोटा में सेना की एक यूनिट पर गोलीबारी की घटना। संतरी के अनुसार, संदिग्ध हरकत देखी गई, लेकिन शुरुआती मुठभेड़ के बाद कोई और संपर्क नहीं हो पाया है। घटना में आगे की जांच जारी है। अधिक जानकारी का इंतजार है: सेना के सूत्र
जम्मू के पास नगरोटा में एक सैन्य इकाई पर आतंकवादी हमला। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा: सूत्र अणि
वर्तमान में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कोई फायरिंग नहीं हो रही है: रक्षा सूत्र
चंडीगढ़। पंजाब ने एहतियाती उपाय के तौर पर कई जिलों में ब्लैकआउट उपायों को शनिवार को वापस लेने के बाद फिर से लागू कर दिया है।होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, पटियाला, मोगा और मुक्तसर जिलों में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए हैं। यह घटनाक्रम पंजाब में जिला अधिकारियों द्वारा भारत और पाकिस्तान द्वारा तत्काल युद्ध विराम पर सहमति जताए जाने के बाद ब्लैकआउट उपायों और प्रतिबंधात्मक आदेशों को वापस लेने के करीब दो घंटे बाद हुआ है।