पाकिस्तान ने का झूठ -भारत ने किया हमला, कहा - खामियाजा जरूर भुगतना होगा

PM शहबाज शरीफ ने शनिवार रात 11:30 बजे कहा कि, भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा।पिछली रात पूरी दुनिया ने देख लिया कि हमारी सेना ने अपने से कई गुणा ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसमें चंद घंटे लगे। "उन्होंने कहा, 'अल्लाह के करम से हमारे शाहीनों फिजाओं में ऐसा तूफान बरसाया कि दुश्मन चीख उठा।'

Update: 2025-05-10 18:37 GMT

Linked news