Pahalgam Terror Attack Latest News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार NIA अब औपचारिक रूप से इस केस की विस्तृत जांच करेगी।
पहलगाम पहुंची निअ की टीम
मीडिया रिर्पोट्स की माने तो जांच एजेंसी की टीम पहले से ही पहलगाम में मौजूद थी और हमला स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण कर चुकी है। जांच एजेंसी की फॉरेंसिक टीम और इन्वेस्टिगेटिंग टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है। NIA स्थानीय पुलिस से इस मामले से संबंधित केस डायरी, FIR और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपने कब्जे में लेने की तैयारी में है।
सबूत जुटाने और चश्मदीदों से संपर्क कर रही जाँच एजेंसी
जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और चश्मदीदों से संपर्क करने में जुटी है। वहीं, दूसरी ओर मानव रहित विमानों(UAV) और ड्रोन जैसे उपकरणों से जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल आतंकवादियों की तलाश में जुटी हुई है। अब तक कई आतंकवादियों के घर को नष्ट कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जाँच एजेंसी इस हमले से जुड़े आतंकी मॉड्यूल्स, स्थानीय नेटवर्क और संभावित स्लीपर सेल्स की भूमिका की भी जाँच करेगी। इस हमले से जुड़े डिजिटल सबूतों, कॉल रिकॉर्ड्स, सोशल मीडिया गतिविधियों के अलावा सीमा की उस पार से संचालित होने वाले आतंकी नेटवर्क की भी जांच करेगी।