आज का मौसम: मानसून आने के पहले ही बारिश ने तोड़ दिया 30 सालों का रिकॉर्ड, जानिए देश भर के मौसम का हाल
पिछले वर्ष साल 2024 में देश में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी थी। इस साल मानसून के आने से ही मौसम ने करवट बदल ली है। मई के महीने में गर्मी को पीछे छोड़ बारिश ने रिकॉर्ड बना दिया। यानी जहां मई - जून के महीने में भीषण गर्मी और घोर जल संकट की स्थिति देखने को मिलती थी वहीं, इस साल मौसम में ठंडक, तेज बारिश के साथ आंधी- तूफान देखने को मिल रहा है। बात करें आज यानी 3 जून की तो मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा समेत 5 राज्यों में जबरदस्त बारिश के आसार बताएं हैं।
आज कैसा रहेगा देश भर का मौसम?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 3 जून से 5 जून के बीच उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भीषण बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्यों में 3 जून और 4 जून को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, राजस्थान में उमस से लोग परेशान हो सकते हैं। दिल्ली एनसीआर में गरज - चमक के साथ वर्षा होने के संकेत हैं।
मई महीने में बारिश ने बनाया रिकॉर्ड
इस साल 2025 में प्री-मानसून सीजन में ही जबरदस्त बारिश हुई। मार्च से लेकर मई तक 185.5 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि सामान्य बारिश 130.6 मिमी मानी जाती है। वहीं, केवल मई महीने में ही 126.7 मिमी बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य 61.4 मिमी की दोगुनी है। इस तरह इस बार के प्री - मानसून सीजन ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1991 के बाद से सबसे ज्यादा बारिश वाला प्री - मानसून सीजन बन गया है। इससे पहले 1990 में सबसे अधिक 210.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
रिकॉर्ड गर्मी से मिली राहत
साल 2024 को इतिहास के सबसे वर्षों में से एक गिना जाता है। वहीं, इस साल गर्मी का प्रकोप देखने को नहीं मिला। बीते वर्ष जहां मई - जून के महीने में भारी सूखे की स्थिति थी वहीं, इस बार जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। एटमोसफेरिक सर्कुलेशन पैटर्न और मॉनसून डाइनेमिक में बदलाव को मौसम विशेषज्ञ इसकी सबसे बड़ी वजह मानते हैं।