SwadeshSwadesh

कौन हैं एम नागेश्वर राव !

Update: 2018-10-24 09:15 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्र सरकार ने मंगलवार देर रात केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अपर निदेशक एम नागेश्वर राव को एजेंसी का अंतरिम निदेशक बना दिया। इसलिए अब लोगों को उनके बारे में जानने की जिज्ञासा है।

राव 1986 बैच के उड़ीसा कैडर से पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में काम शुरू करने से पहले राव ने अपने कैडर राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। सीबीआई ने उन्हें हाल ही में अपर निदेशक बनाया है। उड़ीसा छोड़ने से पहले वह वहां रेलवे पुलिस में अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

सीबीआई में वह आलोक वर्मा व अस्थाना के बाद तीसरे नंबर थे। उनके पास चंडीगढ़ व दक्षिण भारत की कुछ शाखाओं को देखने की जिम्मेदारी थी। राव आंध्र प्रदेश स्थित वारंगल जिला के बोरेनसापुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने ओसमानिया विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद आईआईटी मद्रास से शोध भी किया था। राव ने बुधवार को सीबीआई निदेशक का प्रभार ग्रहण किया। 

Similar News