हापुड़ में चांदी समझकर लोग बटोरने लगे सफेद धातु, सड़क पर जाम लग गया
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिमनी पर पड़ी कुछ सफेद धातु को देखकर लोग उसे बटोरते दिखाई दे रहे हैं। इससे सड़क पर जाम लग गया।
यह वीडियो हापुड़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। ततारपुर बाइपास से बुलंदशहर कट के पास हाइवे पर चलते एक ट्रक से संदिग्ध सफेद धातु सड़क पर गिर गई। इसे देखकर लोग उसे चांदी समझकर बटोरने लगे। देखते ही देखते पूरी सड़क पर गाड़ियों की लाइन लग गई।
जानकारी के अनुसार, ट्रक गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रहा था और ततारपुर बाइपास होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक बुलंदशहर कट के पास पहुंचा, उसमें से कुछ धातु गिरने लगी। यातायात प्रभावित होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में कर जाम को खत्म किया।
पुलिस ने बताया कि सफेद धातु की चांदी होने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि यह धातु किस वाहन से गिरी।