SwadeshSwadesh

कोलकाता में अंगदान से तीन लोगों को मिली नई जिंदगी

Update: 2018-08-23 05:07 GMT

कोलकाता। कोलकाता में एक सप्ताह के भीतर अंगदान की दूसरी खबर मिली है। बुधवार की रात अपोलो अस्पताल में चित्तपुर की रहने वाली 55 साल की महिला आदिति सिन्हा को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने दोनों किडनी और लीवर दान किया है। अस्पताल की ओर से भी तत्परता बरतते हुए बुधवार की रात ही अदिति की किडनी अस्पताल में इलाजरत आशा पारेख नाम की एक महिला के शरीर में प्रतिस्थापित कर दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। इसके बाद 13 मिनट के भीतर कोलकाता पुलिस के सहयोग से बुधवार रात के समय ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक और किडनी और लीवर को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया है जहां दो अन्य रोगियों के शरीर में प्रतिस्थापित किया गया है । एसएसकेएम अस्पताल सूत्रों के हवाले से गुरुवार की सुबह बताया गया है कि बुधवार को ही नदिया के रहने वाले चंडी चरण घोष (52 साल) अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके शरीर में लीवर प्रतिस्थापित किया गया है। जबकि किडनी को इसी अस्पताल में भर्ती एक अन्य रोगी के शरीर में प्रतिस्थापित किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को सिलीगुड़ी की 15 साल की बच्ची मल्लिका मजूमदार की मौत के बाद उसकी दोनों किडनी, दोनों आंखें, लीवर और हृदय दान किया गया था। इसमें से मौमिता चक्रवर्ती नाम की एक लड़की के शरीर में किडनी प्रतिस्थापित किया गया था जिसकी मौत हो गई जबकि दूसरी किडनी शोधपुर के संजीव दास के शरीर में स्थापित किया गया था जो फिलहाल स्वस्थ हैं। दान किए गए अन्य अंगों को के अन्य हिस्सों में प्रतिस्थापन के लिए भेजा गया है। हैदराबाद में इलाजरत रमाकांत नायक के शरीर में उसका लीवर प्रतिस्थापित किया गया है जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

Similar News