राहुल गांधी कल आएंगे भिंड, फूल सिंह बरैया के समर्थन में करेंगे सभा

राहुल गांधी 30 अप्रैल को भिण्ड में आमसभा को संबोधित करेंगे

Update: 2024-04-29 11:29 GMT

भिंड।  लोकसभा चुनाव 2024 में सियासी दलों के दिग्गजों को जमावड़ा लगातार जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 30 अप्रैल को भिंड आएंगे।  वे मध्यप्रदेश के भिण्ड लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पूर्वान्ह 11.30 बजे कांग्रेस की चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने यहां से फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है।  

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।

12 सीटों पर मतदान संपन्न - 

बता दें प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं। पहले और दूसरे चरण की 12 सीटों पर मतदान हो गया है। अब 17 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। इसमें तीसरे चरण में भोपाल, सागर, बैतूल, राजगढ़, विदिशा, गुना, भिंड, मुरैना, ग्वालियर में मतदान होगा। वहीं, चौथे चरण में देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन-बड़वानी, धार, रतलाम-झाबुआ सीट शामिल हैं।

Tags:    

Similar News