SwadeshSwadesh

कमला हैरिस का पैतृक गांव पोस्टरों से पटा, लोगों ने की अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने की कामना

Update: 2020-08-18 06:38 GMT

तिरुचिरापल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक की तरफ से कमला हैरिस की उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही तमिलनाडु के तिरुवूरुर जिले में मन्नारगुडी के पास स्थित उनके पैतृक गांव पिंगनाडु को पोस्टरों से सजा दिया गया। गांववालों ने उनकी जीत की कामना की है।

श्री सेवगा ​​पेरुमल मंदिर के रामदतन ने न्यूज एजेंसी एएनआई "कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन का जन्म इसी गांव में हुआ था। उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने पर ग्रामीणों ने चुनाव में उनकी सफलता की कामना करते हुए बैनर लगाए हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि पीवी गोपालन ने आगे की पढ़ाई के लिए गांव छोड़ दिया और बाद में अपनी बेटी श्यामला के साथ अमेरिका चले गए। कमला की मां श्यामला गोपालन चेन्नई में पैदा हुईं। श्यामला एक प्रमुख कैंसर शोधकर्ता और कार्यकर्ता बन गईं। 


Tags:    

Similar News