SwadeshSwadesh

SAD विधायक मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने जारी किया लुक आउट नोटिस

Update: 2021-12-22 10:44 GMT

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिरोमणि अकाली दल के (शिअद) के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। ड्रग मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के ठीक एक दिन बाद यह सर्कुलर जारी किया गया है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मजीठिया के खिलाफ मंगलवार को ड्रग मामले में मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को लुकआउट सर्कुलर जारी कर उनके देश से बाहर जाने से रोकने के लिए सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया है। पंजाब में मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (एडीटीएफ) के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सिद्धू की स्थिति रिपोर्ट के आधार पर बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । यह मामला वर्ष 2018 में अदालत में दर्ज किया गया था। मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के रिश्तेदार हैं। बादल ने मजीठिया का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश हो रही है।

Tags:    

Similar News