SwadeshSwadesh

महाराष्‍ट्र में शराब की होम डिलिवरी शुरू

Update: 2020-05-12 13:44 GMT

मुंबई। कोरोना महामारी के बीच महाराष्‍ट्र में शराब की होम डिलिवरी होने जा रही है। आबकारी विभाग ने शर्तों के साथ राज्य में शराब की होम डिलिवरी करने की अनुमति दे दी है। विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन्स भी जारी की है। इसके अलावा कुछ जगहों पर आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए प्रयोग के तौर पर ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की शुरुआत भी की है। बता दें कि महाराष्‍ट्र में सोशल डिस्‍टेंस के उल्‍लंघन के चलते सरकार ने शराब की दुकानें बंद करा दी थीं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते घोषित लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां बंद हैं और सरकार का खजाना भी खाली हो रहा है। ऐसे में बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी थी लेकिन शराब की दुकानों पर लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गईं। इसके बाद सरकार ने दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया था। अब मंगलवार को महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने कुछ दिशा-निर्देशों और सावधानियों के साथ शराब की होम डिलिवरी की अनुमति दी है, जिनका होम डिलिवरी के दौरान पालन किया जाना है।

महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे शहर में शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए प्रयोग के तौर पर ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की शुरुआत की है। पिछले सप्ताह कई स्थानों पर शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस नई प्रणाली के तहत राज्य के आबकारी विभाग की वेबसाइट पर लोग खुद को पंजीकृत करने के बाद टोकन हासिल करेंगे और फिर शराब खरीदने दुकान पर जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास टोकन होगा, दुकान पर सिर्फ वही लोग जाएंगे। इससे शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतार को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना एक निश्चित संख्या में ही टोकन जारी करने की है। इस व्यवस्था की शुरुआत पुणे में होगी और अगर यह यहां सफल होता है तो इसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।

Tags:    

Similar News