SwadeshSwadesh

बड़ी लापरवाही : महाराष्ट्र में बच्चों को पोलियो की जगह पिलाया सेनिटाइजर

Update: 2021-02-02 13:32 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पोलियो ड्राप पिलाने के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया। जिसके बाद उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर्स की टीम बच्चों कि सेहत पर नजर रखें हुए है।फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के ये घटना रविवार की है।  रविवार को राष्ट्रीय पोलियो दवा अभियान के तहत भानबोरा स्वास्थ्य केंद्र पर जब ग्राम वासी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने लाये तब उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी ने पोलियो के स्थान पर सेनिटाइजर पिला दिया। बाद में गलती का एहसास होने पर पोलियो की दवा पिलाई।बताया जा रहा है की सेनिटाइजर पिलाये जाने वाले सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम है। 

इस मामले में पुलिस ने भानबोरा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है की पोलियो वैक्सीन पर विशेष मार्क और रंग होता है। ऐसे में ये घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी। 


Tags:    

Similar News