MP News: भोपाल समेत 6 जिलों के प्राइवेट स्कूलों का सत्यापन अधूरा, 12 अधिकारियों को मिला कारण बताओ नोटिस, 25 अप्रैल तक डेडलाइन
मध्यप्रदेश। भोपाल समेत 6 जिलों के 12 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस मिला है। जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों के द्वारा उनके जिले के प्राइवेट स्कूल का सत्यापन कार्य अधूरा है। इसी के चलते लोक शिक्षण संचनालय द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है। इन सभी अधिकारियों ने 4 महीने के बाद भी प्राइवेट स्कूल का सत्यापन कार्य नहीं किया। इसके बाद सख्त एक्शन लेते हुए आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी अधिकारियों के खिलाफ दंड लगाने की चेतावनी भी दी है। जो कार्य इन अधिकारियों ने 4 महीनों में नहीं किया अब वह कार्य इन्हें 25 अप्रैल तक निपटाना होगा।
पत्र में लिखा है कि, दिनांक 17 दिसंबर 2024 को एजुकेशन र्पोटल 3.0 पर जिला अंतर्गत समस्त अशासकीय विद्यालय के सत्यापन किये जाने के निर्देश दिये गये थे। सत्यापन का कार्य 28 दिसंबर 2024 तक पूर्ण किया जाना था। समय से सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई। इसके बाद एज्युकेशन पोर्टल 3.0 द्वारा 3 अप्रैल 2025 द्वारा संबंधित कार्य दिनांक 7 अप्रैल 2025 तक पूर्ण करने हेतु पुनः निर्देश जारी किये गये। इस निर्देश के बाद भी जिला अतंर्गत सत्यापन किये जाने का कार्य शुन्य स्थिति में है।
पत्र में यह भी बताया गया कि, वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार कार्यवाही न किये जाने का कृत्य मध्यप्रदेश सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विपरित होकर लापरवाही, अनुशासनहीनता, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश एवं पदीय दयित्वों के विरुद्ध है। अतः मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-16 के अंतर्गत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाता है कि क्यों न अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए नियम-10 के अर्न्तगत उल्लेखित शास्ति (दंड) अधिरोपित करने की कार्यवाही की जावें?
एजुकेशन पर्पोटल 3.0 पर जिला अंतर्गत समस्त अशासकीय विद्यालय के सत्यापन का कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट 25 अप्रैल 2025 तक प्रस्तुत करना है। निश्चित समय में रिपोर्ट प्राप्त न होने की दशा में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही कर शास्ति अधिरोपित की जाएगी - ऐसा आदेश में कहा गया है।
इन अधिकारियों के खिलाफ जारी हुआ कारण बताओ नोटिस :
मुरैना -
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी - एसके सक्सेना
जिला परियोजना समन्वयक - हरीश तिवारी
गुना -
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी - चंद्रशेखर सिसोदिया
जिला परियोजना समन्वयक - ऋषि गर्ग
भोपाल -
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी - एनके अहिरवार
जिला परियोजना समन्वयक - ओम प्रकाश शर्मा
सीहोर -
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी - संजय सिंह तोमर
जिला परियोजना समन्वयक - आरआर उइके
झाबुआ -
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी - आरएस बामनिया
जिला परियोजना समन्वयक - आर एस सिंगार
आगर मालवा -
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी - आरसी खंगार
जिला परियोजना समन्वयक - एसके जाटव