सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत: 12 से अधिक घायल, नशे में धुत था ट्रक ड्राईवर

Update: 2025-07-19 03:20 GMT

Three People Dead in Seoni Road Accident : सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी और छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नशे में धुत एक ट्रक चालक ने पहले एक वाहन को टक्कर मारी और फिर एक अन्य ट्रक से भिड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। वहीँ छतरपुर जिले में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक महिला का हाथ कटकर अलग हो गया।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के रुखड़ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को हुआ। उधर, छतरपुर जिले में एक बस के अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह टेकाम ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक जिसका चालक अजीत यादव नशे में था, ने सड़क किनारे खड़े एक टैक्सी वाहन को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से टैक्सी चार-लेन राजमार्ग की साउंडप्रूफ दीवार से जा टकराई।

हादसे में संतकुमार हार्दिया (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामकिशोर बरमैया (50) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में नौ लोग घायल हुए, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज छपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

पुलिस ने ट्रक चालक अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसमें चालक के नशे की स्थिति और हादसे के अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है।

छतरपुर में भी हुआ दर्दनाक बस हादसा

दूसरी ओर, छतरपुर जिले के हीरापुर के पास साठिया घाटी में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस सिंग कंपनी की थी और छतरपुर से दमोह जा रही थी। हादसे में दमोह के शिक्षक कॉलोनी की रहने वाली रमा (45) का एक हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि बटियागढ़ के टेढ़ाआम निवासी दामोदर सिंह लोधी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

हीरापुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसमें बस की तकनीकी खराबी और चालक की लापरवाही की भूमिका की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News