सीधी के वस्तुआ गांव में भालू ने किया हमला, तीन किसानों की मौत: एकत्रित होकर ग्रामीणों ने पीट-पीट कर भालू को भी उतारा मौत के घाट…
सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व मड़वास वन परिक्षेत्र अंतर्गत वस्तुआ गांव में एक भालू ने किसानों के मवेशी पर हमला कर दिया। बचाव करने किसान गया तो भालू ने मवेशी को छोड़ किसान पर हमला कर दिया।
भालू यहां भी नहीं रुका, उसने किसानों को बचाने के लिए ग्रामीणों पर भी हमला किया। बघीरा के हमले से दो किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान एक और किसान की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह करीब 6 बजे की है।
भालू के इस तरह हमले से गांव में हड़कंप मच गया और सभी ग्रामीण एकत्रित होकर घेराबंदी करते हुए भालू को मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही वन एवं पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं।
दो मवेशी की हालत गंभीर
भालू के हमले से दो पालतू मवेशी भैंस भी गंभीर हालत में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार है जब भालू ने इस तरह लोगों पर हमला किया है। बताया गया कि भालू के हमले से बब्बू यादव पिता गोपाल यादव उम्र 65 वर्ष और दीनबंधु साहू पिता देवशरण साहू उम्र 65 वर्ष की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल संतोष यादव पिता बब्बू यादव उम्र 43 वर्ष की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। वहीं मनीष साहू पिता दीनबंधु साहू तथा तेजबली सिंह पिता रामा का उपचार जारी है। सभी बस्तुआ चौकी मड़वास वन परिक्षेत्र मड़वास बफर जोन मेढकी दक्षिण बीट के निवासी है।