MP News: मंत्री तुलसीराम सिलावट बोले- जी हुजूर का अर्थ कांग्रेस समझती है; उमंग सिंघार ने कहा - इतिहास को भूलना अवसरवाद...

Update: 2025-06-04 08:57 GMT

मध्यप्रदेश। भाजपा और कांग्रेस के नेता अब सोशल मीडिया पर जुबानी जंग लड़ रहे हैं। जब मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो उमंग सिंघार ने उन्हें याद दिला दिया कि, वे 40 साल तक कांग्रेस में थे। उमंग सिंघार ने तुलसीराम सिलावट को यह तक कह दिया कि, इतिहास को भूलना अवसरवाद है।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा, "जी हुज़ूर " का सार्थक अर्थ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बेहतर कौन समझ सकता है। जब सदियों तक उन्होंने एक ही परिवार की जी हुजूरी करनी पड़ी। इमरजेंसी की जी हुजूरी, PoK छोड़ने की जी हुजूरी, चीन की जी हुजूरी। कई ऐसी विदेशी आक्रांताओं की जी हुजूरी जो देश के लिए खतरनाक साबित हुई। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के लिए अनर्गल बयान देने से क्या राहुल जी कांग्रेस के कर्मों को छुपा सकते हैं ?

तुलसीराम सिलावट के इस बयान पर पलटवार करते हुए उमंग सिंघार ने कहा, "तुलसीराम सिलावट जी, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि सन् 1982 से 2020 तक करीब 40 साल आप भी कांग्रेस परिवार के सदस्य रह चुके हैं। सामान्य कार्यकर्ता से लेकर पार्षद, 4 बार विधायक और मंत्री बनने तक का मौका इसी पार्टी ने आपको दिया।"

"मुझे गर्व है कि कांग्रेस में ऐसे असंख्य बब्बर शेर मौजूद हैं जिन्होंने पद और पैसे की लालसा में रातों-रात अपनी वैचारिक निष्ठा की बलि नहीं दी और आज भी जनता के हक़ की आवाज़ को बुलंद करने के लिए दिन-रात तत्पर हैं। इतिहास को भूलना अवसरवाद ही नहीं, अहसान फरामोशी भी है।"

दरअसल भोपाल आए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नरेंद्र - सरेंडर कहते हुए एक बयान दिया था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जी हुजूरी करने का आरोप भी लगाया था। 

Tags:    

Similar News