MP विधानसभा का दूसरा दिन: उमंग सिंघार ने भैंस के आगे बजाई बीन, सरकार पर मुद्दों की सुनवाई न करने का आरोप

Update: 2025-07-29 06:30 GMT

MP विधानसभा का दूसरा दिन : उमंग सिंघार ने भैंस के आगे बजाई बीन

MP विधानसभा का दूसरा दिन : भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस ने दूसरे दिन भी विधानसभा में प्रदर्शन किया। जहां पहले दिन उमंग सिंघार ने गिरगिट के पोस्टर दिखाकर प्रदर्शन किया था वहीं दूसरे दिन उन्होंने भैंस के आगे बीन बजाई। उनका आरोप है कि, सरकार मुद्दों की सुनवाई नहीं कर रही। इसलिए अब मुद्दे उठाना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा हो गया है।

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "प्रदेश में भाजपा सरकार भैंस की तरह निष्क्रिय हो चुकी है। इसे न युवाओं के रोजगार की चिंता है न ही किसानों की फिक्र।"

सरकार आंख मूंदकर बैठी है - न सुनती है, न बोलती है :

"जनता महंगाई से जूझ रही है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। OBC को 27% आरक्षण अब तक नहीं मिला। लाड़ली बहनों से 3000 रु. का वादा अधूरा है। बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल रहा। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार है कि आंख मूंदकर बैठी है - न सुनती है, न बोलती है, न हल निकालती है।"

अब बीन नहीं, सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजेगा :

"आज विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक दल के साथ भाजपा की निष्क्रिय और असंवेदनशील सरकार के खिलाफ "भैंस" के साथ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया है। जैसे भैंस के सामने बीन बजाओ तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती,वैसे ही भाजपा सरकार जनता की पीड़ा और सवालों पर भी चुप बैठी रहती है। हर बार चुनाव से पहले झूठे वादे,और चुनाव के बाद 5 साल की चुप्पी। जनता सब देख रही है, अब आवाज़ उठ रही है, अब बीन नहीं, सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजेगा।"

Tags:    

Similar News