राहुल गांधी ने मर्यादा ताक पर रखकर दिया बयान: नरेंद्र - सरेंडर वाली टिप्पणी पर CM यादव समेत BJP ने खोला मोर्चा

Update: 2025-06-04 06:47 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई है। भोपाल में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी के खिलाफ CM यादव समेत BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा, "राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इसीलिए उन्हें 'पप्पू' कहा जाता है। उनके व्यवहार और रवैये से पता चलता है कि वे अभी परिपक्व नहीं हुए हैं।"

"यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, विपक्ष के नेता जिस तरह से मर्यादा को ताक पर रखकर बोल रहे हैं। इससे न केवल उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है, बल्कि हमारे देश की संस्कृति के भी खिलाफ जा रहा है। उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, वे उनकी तुच्छता को दर्शाते हैं। मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं। उनकी अपनी पार्टी के सांसद दुनिया भर में जाकर यह बात कर रहे हैं कि कैसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। केवल कांग्रेस ही जानती है कि इस तरह का व्यवहार करके वे पार्टी को कहां ले जाएंगे।"

उनमें गंभीरता और परिपक्वता की कमी :

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "स्वघोषित, स्वयंभू, सर्वोच्च नेता, विपक्ष के नेता राहुल गांधी बेहद घटिया, निम्नस्तरीय बयान देकर दुनिया को बता रहे हैं कि विपक्ष का नेता बनने के बाद भी उनमें गंभीरता और परिपक्वता की कमी है, जो इस पद के लिए जरूरी है। जिस तरह से राहुल गांधी ने हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना अधिकारियों के ब्रीफिंग की तुलना आत्मसमर्पण से की, उससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता कितनी बीमार और खतरनाक हो गई है।"

राहुल गांधी ने भोपाल में कहा था कि, "BJP-RSS वालों पर थोड़ा सा भी दबाव डालो, डरकर भाग जाते हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने उधर से फोन कर कहा - नरेंदर...सरेंडर। इधर नरेंद्र मोदी ने 'जी हुजूर' कहकर ट्रंप के इशारे का पालन किया। एक वक़्त 1971 का भी था, जब अमेरिका का सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी जी ने कहा था- मुझे जो करना है, वो करूंगी।"

Tags:    

Similar News