Pritam Lodhi: दिग्विजय सिंह के जमाने में ओम पूरी जैसी सड़क...BJP के राज में सड़कें श्रीदेवी जैसी - पिछोर विधायक प्रीतम लोधी
MLA Pritam Lodhi Viral Statement : मध्यप्रदेश। दिग्विजय सिंह के जमाने में सड़कें ओम पूरी जैसी थीं और हमारे यानी BJP के राज में श्रीदेवी जैसी सड़कें हैं। यह बात शिवपुरी के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कही है। वे ओला से विधानसभा पहुंचे थे। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि, सभी सड़कें वाटर पार्क हो गई है।
भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। ओला टैक्सी से विधानसभा आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, बारिश के चलते सड़क वाटर पार्क हो गई है। अभी इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं, पानी बहुत बरस रहा है और सारी सड़कें वाटर पार्क बन गई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह के वक्त सड़कें ओमपुरी जैसी हुआ करती थीं और हमारी सरकार में उन्हें श्रीदेवी जैसी बना दिया गया है लेकिन अभी तो उन पर पानी चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि, बारिश की वजह से वह अपनी छोटी गाड़ी से नहीं आ सके, इसलिए ओला से आना पड़ा। वहीं, ओबीसी आरक्षण पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस से यह मुद्दा छीन लिया है और अब जनगणना से ओबीसी वर्ग को ताकत मिलेगी।