MP Weather Update: भोपाल, उज्जैन समेत जबलपुर में बारिश के बाद पारा लुढ़का, आज कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

Update: 2025-05-06 02:35 GMT

MP Weather Update 

MP Weather Update : मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में तेज बारिश हुई। बारिश के चलते लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज, मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।

पिछले 24 घंटो के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश हुई। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों और उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.5 °C खंडवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.2°C इंदौर में दर्ज किया गया। वहीं खरगोन, मंदसौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, खंडवा, इंदौर छिंदवाड़ा, सिवनी में सोमवार को ओलावृष्टि हुई।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में)

इंदौर 70.2, गरोठ 31.8, अमरकंटक 30.6, शामगढ़ 30.6, बड़ौद 25.0, सांवेर 24.0, शाजापुर 24.0, हातोड़ 20.0, उज्जैन 18.0, खंडवा 17.0, शुजालपुर 17.0, हटपिपल्या 16.0, हरसूद 15.0, पचोर 15.0, देवास 14.0, मक्सी (मकदौन) 13.0, पुष्पराजगढ़ 12.6, आगर 12.0, इछावर 12.0, करांजिया 11.9, सोनकच्छ 11.0, उदयनगर 11.0, कालापीपल 11.0, नबीबाग 10.2, अमरवाड़ा 10.0, पुनासा बांध 10.0, बड़‌वाह 10.0, सारंगपुर 9.4, मुलताई 8.5, अरेरा हिल्स 8.4, मेहंदवानी 8.2, नैनपुर 7.4, खिरकिया 7.2, अमरपुर 7.0, मोमन बड़ोदिया 7.0, कन्नौद 6.0, बरेली 60, गुलाना 6.0, मलाजखंड 4.3, बेबैहर 4.3, हट्टा 4.2, सुसनेर 4.0, टोंकखुर्द 4.0, बागली 4.0, सतवास 4.0, आष्टा 4.0, हरदा 3.8, वेंकटनगर 3.7, मोहखेड़ 3.2, डिंडोरी 3.0, तेंदूखेड़ा-नरसिंगपुर 3.0, जावर 3.0, बुढ़ार 3.0

आज यहां ओलावृष्टि होने की संभावना :

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पत्रा, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में।

Tags:    

Similar News