MP पुलिस को 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' से बड़ा एक्शन, ड्रोन से पकड़ी गई 1.75 करोड़ की अवैध सामग्री
मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस को अवैध मादक पदार्थों एवं शराब पर बड़ी कार्रवाई करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। तीन दिनों के भीतर 1 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक का गांजा, डोडाचूरा, नशीले इंजेक्शन, अवैध शराब एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है।
खरगोन-गांजा खेती पर करारा वार
'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' के तहत खरगोन पुलिस ने थाना महेश्वर क्षेत्र में अवैध गांजा खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 278 पौधे (लगभग 197 किलो गांजा) जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है।
नीमच में गांजा खेती का खुलासा
नीमच पुलिस ने थाना कुकड़ेश्वर, रामपुरा एवं मनासा पुलिस टीम द्वारा ड्रोन सर्चिंग के माध्यम से अवैध गांजा खेती का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से लगभग 3.25 क्विंटल (15,000 से अधिक हरे गांजे के पौधे) बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 88 हजार रुपये है।इसके अलावा थाना रतनगढ़ पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में 714 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 7 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
नरसिंहपुर में 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' के तहत थाना साईंखेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 किलो 138 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दो आरोपियों से नशीले इंजेक्शन-क्लोरफेनिरामाइन मैलीएट और फेनिरामाइन मैलीएट-की 60 शीशियाँ, बड़ी मात्रा में सिरिंज और नीडल भी जब्त किए।गुना में धरनावदा थाना पुलिस ने एक ट्रक सहित 301 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कीं। माल की कीमत 49 लाख रुपये आंकी गई है।
उज्जैन-नीमच में 18 लाख के नकली नोट पकड़े गए
माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उज्जैन एवं नीमच पुलिस ने 18 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उज्जैन की थाना चिमनगंज मंडी एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को 17 लाख 50 हजार रुपये के नकली 500 रुपये के नोटों के साथ पकड़ा। वहीं, नीमच सिटी थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये मूल्य के नकली 500 रुपये के नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
2 करोड़ के 944 मोबाइल ढूंढकर पीड़ितों को लौटाए
पुलिस द्वारा गुम मोबाइल फोन की खोज के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से कुल 2 करोड़ 13 लाख 82 हजार रुपये मूल्य के 944 गुम मोबाइल फोन ट्रेस किए गए, जिन्हें फोन मालिकों को वापस किया गया है।सबसे ज्यादा 736 मोबाइल व टैबलेट ग्वालियर पुलिस ने खोजे। इसके अलावा सतना में 102, अलीराजपुर में 69, और मऊगंज में 37 मोबाइल फोन ढूंढे गए।