NEET UG रिजल्ट विवाद: MP हाई कोर्ट हुई सुनवाई, सॉलिसिटर तुषार मेहता बोले - कमेटी गठन होना चाहिए, 26 मई को अगली सुनवाई
मध्यप्रदेश। NEET UG रिजल्ट विवाद मामले में गुरुवार को MP हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सॉलिसिटर तुषार मेहता ने कहा कि, इंदौर के 24 सेंटरों में प्रभावित छात्रों की समस्या सुनने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि, इसी कमेटी को यह भी तय करना चाहिए कि, प्रभावित स्टूडेंट्स का को दोबारा एग्जाम देने या अन्य कोई विकप्ल दिए जाने चाहिये। इस मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी।
हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता NTA की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए थे। पिछली सुनवाई में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने इंदौर के 11 केंद्रों को छोड़कर पूरे भारत के केंद्रों के लिए NEET UG परिणाम घोषित करने की अनुमति दे दी थी। इंदौर के ये केंद्र बिजली कटौती से प्रभावित थे। 15 मई के अपने आदेश में, न्यायालय ने केंद्र की ओर से किसी के पेश नहीं होने के बाद परिणामों की घोषणा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी।
बिजली कटौती की समस्या के चलते 50 से ज्यादा स्टूडेंट प्रभावित हैं। छात्र री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं। 16 मई को हुई सुनवाई में NTA ने पूरे रिजल्ट पर रोक लगाए जाने से होने वाले नुकसान के बारे में हाई कोर्ट को बताया था। अदालत ने इस मामले में बिजली कंपनी और परीक्षा केंद्र को भी नोटिस दिया था। 30 जून को तक इन्हें जवाब पेश करना होगा। नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को हुई थी। इसमें ढाई लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए थे।