MD ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश:भोपाल का अबान पांच राज्यों में चला रहा था सप्लाई चेन
इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में चलती थीं हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियां
इंदौर पुलिस की जांच में एमडी ड्रग तस्करी के एक हाई-प्रोफाइल अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड भोपाल निवासी अबान शकील बताया जा रहा है, जो गोवा, मुंबई, दिल्ली, इंदौर और भोपाल सहित कई बड़े शहरों में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करता था।
इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में चल रहे इस नेटवर्क में युवतियों को पैडलर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। उन्हें मोटे कमीशन और फ्री ड्रग्स का लालच दिया जाता था। अबान की निशानदेही पर पुलिस ने दो युवतियों सहित बाबा शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अबान चार से पांच राज्यों में सक्रिय था।
भोपाल का अबान पांच राज्यों में चला रहा था सप्लाई चेन
मुख्य आरोपी:
अबान शकील
अलीशा मसीह
बाबा वैभव शर्मा
नेहा इरा
इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में ड्रग पार्टियां
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा शर्मा, अलीशा मसीह और नेहा इरा इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे। इसी आड़ में ये लोग हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियां आयोजित करते थे। इन पार्टियों में एंट्री फीस 10 से 15 हजार रुपए रखी जाती थी, और रईस युवाओं को एमडी ड्रग्स की सप्लाई दी जाती थी। यह काम अबान कराता था।
ग्राम 10 हजार रुपए प्रति के हिसाब से सप्लाई
आरोपियों ने कबूल किया कि गोवा सहित कई राज्यों के पब, बार और क्लबों में 10 हजार रुपए प्रति ग्राम की दर से एमडी ड्रग्स सप्लाई की जाती थी। पुलिस अब ड्रग सप्लाई के सोर्स की जांच कर रही है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी संभव हो सके।
बीडीसीए से अबान शकील की सदस्यता खत्म
ड्रग तस्करी में नाम सामने आने के बाद भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) ने अबान शकील को अपनी प्रारंभिक और आजीवन सदस्यता से बर्खास्त कर दिया। बीडीसीए ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
अबान को हेफिजा इलाके में सैफिया कॉलेज मैदान के पास आधा एकड़ में बनी करोड़ों रुपए की कोठी में रहते देखा गया। उसके घर में लग्जरी कारें खड़ी थीं। उसकी बहन सेंट माइकल स्कूल के संचालन में सहयोगी है। पुराने भोपाल का रहने वाला अबान नए भोपाल के क्लब और लाउंज में सक्रिय रहता था।