खजुराहो रिज़ॉर्ट में फूड पॉयज़निंग से 3 मौतें, 5 गंभीर: सड़क पर उतरे परिजन

खजुराहो रिज़ॉर्ट में फूड पॉयज़निंग से मौतें, कर्मचारियों का चक्का जाम, जांच जारी पूरी खबर पढ़ें।

Update: 2025-12-09 08:45 GMT

खजुराहो में दोपहर का खाना खाने के कुछ ही घंटों बाद जब रिज़ॉर्ट के कर्मचारी एक-एक कर बीमार पड़ने लगे, किसी ने सोचा भी नहीं था कि मामला इतना बड़ा हो जाएगा। लोगों ने उल्टियां, चक्कर और तेज़ दर्द की शिकायत की, और कुछ ही देर में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल तक ले जाना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कर्मचारियों ने रोज़ की तरह खाना खाया था। थाली में अलू-गोभी, दाल, रोटी थी लेकिन खाने के बाद कर्मचारियों में से कई की हालत गंभीर हो गई। 3 लोगों की मौतों की खबर सामने आने के बाद परिजनों और स्थानीय निवासियों ने सड़क रोककर चक्का जाम कर दिया।  

रिज़ॉर्ट सील, नमूने जब्त

जिला प्रशासन ने फौरन कदम उठाते हुए रिज़ॉर्ट को सील कर दिया। खाने और पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अफसरों ने माना कि शुरुआती जांच में लापरवाही के संकेत मिले हैं, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लगेगा। सरकार की तरफ़ से तात्कालिक राहत राशि घोषित की गई, मगर लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। उनका कहना है कि सिर्फ़ मुआवज़ा काफी नहीं लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई ज़रूरी है। खजुराहो में रोज़ हजारों सैलानी आते हैं। ऐसे में किसी रिज़ॉर्ट का खाना ही जानलेवा बन जाए, यह बात लोगों को परेशान कर रही है। कई स्थानीय होटल मालिकों ने भी चिंता जताई है कि इससे पर्यटन पर असर पड़ सकता है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। 

सत्ता के महलों में बैठे मंत्री मौन हैं- कांग्रेस

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "जिस खजुराहो में कैबिनेट, उसी जिले में मौतें हो गईं, लेकिन सत्ता के महलों में बैठे मंत्री मौन हैं। 9 पीड़ित अस्पताल पहुंचाए गए, किंतु निर्लज्जता से भरी हुई निर्मम सरकारी कुर्सियां, उसी इलाके में  सरकारी खर्चे पर मौज करती रहीं।"

Tags:    

Similar News