मध्यप्रदेश को मिला विकास का अमृत: सिवनी, शाजापुर, ओरछा, नर्मदापुरम, श्रीधाम और कटनी साउथ के स्टेशन का उद्घाटन

Update: 2025-05-22 08:13 GMT

सिवनी, शाजापुर, ओरछा, नर्मदापुरम, श्रीधाम और कटनी साउथ के स्टेशन का उद्घाटन

मध्यप्रदेश। सिवनी, शाजापुर, ओरछा, नर्मदापुरम, श्रीधाम और कटनी साउथ के अमृत स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम की किए गए इस उद्घाटन में सीएम डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम से जुड़े।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन – सिवनी, शाजापुर, ओरछा, नर्मदापुरम, श्रीधाम और कटनी साउथ शामिल हैं। नर्मदापुरम के रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल की वर्चुअल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहे।

सीएम मोहन यादव ने कहा - "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश, एक नए युग की ओर बढ़ रहा है, जहां हर क्षेत्र में विकास और समृद्धि की नई गाथाएं लिखी जा रही है। बदलते दौर में भारत बड़ी गति से बढ़ा है। इतने बड़े देश में एकसाथ बदलाव लाना, रेल के अंदर बदलाव लाना, नई - नई रेल लाइन बनी है। 1250 रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन बनाए जाने का लक्ष्य है।"

"मध्यप्रदेश के 6 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को नई तकनीक, अत्याधुनिक सुविधाएं और सुरक्षित व सहज यात्रा का अनुभव मिलेगा। यहां फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांगों के लिए व्यवस्था सब कुछ है। इन सबसे विकास का एक नया कीर्तिमान बनेगा।"

"प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में मध्यप्रदेश निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिला भी प्रगति कर रहा है, यहां विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।"

Tags:    

Similar News