Guna Road Accident: शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत, डिवाइडर के कार टकराने के चलते हुए हादसा

Update: 2025-05-01 04:38 GMT

Bhopal Accident 

Guna Road Accident : मध्यप्रदेश। गुना में बुधवार - गुरूवार की दरमियानी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार पहले डिवाइडर से टकराई और बाद मैं पलट गई। इस हादसे के चलते 4 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के कोलारस, रिजौदा गांव से बरात गुना के मानव गांव आई थी। मृतक इसी बारात में शामिल थे। शादी समारोह के बाद वापस रिजौदा गांव के लिए रवाना हुए लेकिन भदौरा के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में मरने वालों में गोविंद रघुवंशी (28), सोनू (35), वीरू (24) और हितेश (24) की मौत हो गई।

कार पलटने के चलते तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें सुदीप, सुमित और रवि शामिल हैं। सुदीप की हालत गंभीर थी इसी चलते उसे भोपाल रेफर किया गया है।

एसएचओ गोपाल चौबे ने बताया, "शादी की बारात में कुछ लोग मवान गांव आए थे। वापस लौटते समय रात करीब ढाई बजे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में 7 लोग सवार थे और हादसे में 4 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। ये सभी राजौरा गांव के रहने वाले थे।"

Tags:    

Similar News