सतना: आरक्षक ने थाने में वृद्ध महिला को पीटा, पन्ना में एएसआई ने गंगाबाई के बाल खींचे, दोनों निलंबित...

सतना: महिलाओं के साथ एमपी पुलिस के दो अपमानजनक एवं अभद्र व्यवहार ने पूरी प्रदेश पुलिस को शर्मसार कर दिया।

Update: 2025-06-23 16:07 GMT

सतना/पन्ना, (नवस्वदेश)। महिलाओं के साथ एमपी पुलिस के दो अपमानजनक एवं अभद्र व्यवहार ने पूरी प्रदेश पुलिस को शर्मसार कर दिया। जहां सतना में कोलगंवा थाने में आरक्षक ने चोरी की शिकायत लेकर पहुंची वृद्ध महिला पर थप्पड़ बरसाये वहीं पन्ना में एक एएसआई ने वाहन चेकिंग को लेकर पहले महिला के पति से बहस की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो बीच सड़क पर उसके बाल खींचकर अभद्रता की। जब इन दोनों मामलों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए तो सतना एवं पन्ना के पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों के इस रवैये ने थानों में आम लोगों के साथ बर्ताव और महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने के दावों की पोल खोल कर रख दी है।

सतना-चोरी की शिकायत दर्ज कराने वृद्ध महिला को थाने के अंदर थप्पड़ मारे। टिकुरिया टोला की रहने वाली 65 वर्षीय कलावती 20 मई को बांदा गई थी। इसी दौरान सूने घर पर चोरी हो गई। 25 मई को बांदा से वापस आने पर चोरी का पता चला। इसके बाद पीडि़ता ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीडि़ता के मुताबिक घर से एक पेटी, वाशिंग मशीन और बर्तन अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। रविवार को वह एक बार फिर कोलगंवा थाने में जानकारी लेने पहुंची थी। उसे थाने में देखकर आरक्षक शशिकांत शुक्ला का पारा चढ़ गया और सबके सामने ही उसने बुजुर्ग महिला को कई थप्पड़ जड़ दिए। पुलिसकर्मी की इस हरकत का वीडियो सोमवार को सामने आया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है।


पन्ना- पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाने के एएसआई देवेंद्र नायक ने एक महिला के साथ मारपीट कर दी। घटना सब्जी मंडी तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है। गंगा बाई अपने पति के साथ बाइक से जा रही थीं। पुलिस ने उनकी बाइक रोक कर चाबी निकाल ली। इस बात को लेकर महिला और उसके पति की एएसआई से बहस हो गई। गुस्साए एएसआई ने महिला के बाल पकड़कर खींचे और मारपीट की। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और घटना का वीडियो बना लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने एएसआई को निलंबित कर दिया।

Tags:    

Similar News