भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिर एक बार अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उज्जैन के बड़नगर तहसील के दिव्यांग अभिषेक सोनी की भारत-न्यूज़ीलैंड वन-डे मैच देखने की इच्छा पूरी की। अभिषेक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर सीएम से टिकट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके लिए मैच का टिकट सुनिश्चित किया।
वीडियो अपील के बाद मिली मदद
अभिषेक ने वीडियो में कहा,“मुख्यमंत्री जी प्रणाम मैं दिव्यांग हूं और मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। मेरी इच्छा है कि मैं भारत-न्यूज़ीलैंड मैच लाइव देख सकूं, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रही। कृपया मेरी मदद करें. सीएम मोहन यादव ने इस अपील को देखते ही टिकट का प्रबंध कराया। अभिषेक ने खुशी जताते हुए कहा कि वे टीम इंडिया की जर्सी पहनकर इंदौर मैदान पहुंचे और टिकट का धन्यवाद सीएम को दिया।
जनता के बीच सीएम की सादगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमेशा अपने कार्यकाल में मानवता और संवेदनशीलता के उदाहरण पेश किए हैं। वे आम लोगों की परेशानियों को सुनते और तुरंत समाधान करते हैं। अक्सर सीएम को जनता के बीच चाय पीते, भुट्टा खाते और साधारण तरीके से लोगों से मिलते देखा गया है। उन्होंने जनता के लिए कहा भी है कि “मुख्यमंत्री आवास मेरा नहीं, जनता का आवास है.इस पहल से यह साफ है कि मुख्यमंत्री न सिर्फ प्रशासनिक फैसलों में, बल्कि छोटे-छोटे व्यक्तिगत मुद्दों में भी लोगों के साथ खड़े रहते हैं।
अब सोशल मीडिया पर तारीफों का बाढ़
दिव्यांग अभिषेक की खुशी और मुख्यमंत्री की मदद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग इस कार्य को सराह रहे हैं और इसे जनता के प्रति सीएम की वास्तविक संवेदनशीलता का उदाहरण बता रहे हैं।