खराब सड़क के चलते सवालों के घेरे में व्यवस्था, कहीं कांग्रेस ने घेरा तो कहीं गर्भवती महिला ने जताई नाराजगी
मध्यप्रदेश। भारी बारिश के चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में सड़कों का हाल बेहाल है। खराब सड़कों के चलते प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का काम सवालों के घेरे में है। डिंडौरी, ग्वालियर, सीहोर समेत राजधानी भोपाल से ऐसी तस्वीरें - वीडियो सामने आए हैं जो बताते हैं कि, ग्राउंड जीरो पर हालात नहीं सुधरे हैं।
केस - 1 डिंडोरी में खराब सड़क पर कांग्रेस का प्रदर्शन :
एमपी कांग्रेस ने डिंडोरी में खराब सड़कों पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने भाजपा के झंडे लगाकर सरकार का विरोध किया। कांग्रेस ने बताया कि, नगरीय क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों पर कांग्रेस नेता शिवराज सिंह ठाकुर एवं पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी ने BJP के झंडे लगाकर स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता एवं सत्ताधारी दल की खोखली विकास गाथा को भी उजागर किया।
केस - 2 गर्भवती महिला ने सरकार से जताई नाराजगी :
शहर की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो विकास के वादे सिर्फ भाषणों और नारों में सिमट कर रह गए हैं, जबकि जमीन पर हकीकत धूल, गड्ढे और उपेक्षा में लिपटी पड़ी है। ऐसी ही पीड़ा को गांव की भाषा में बताती गर्भवती महिला का वीडियो वायरल है। महिला का कहना है कि, उसका 9वां महीना चल रहा। खराब सड़क के चलते एम्बुलेंस 2 किलोमीटर दूर तक ही आती है। दो किलोमीटर तक ट्रॉली में बैठकर जाना पड़ता है। सड़क की हालत को देख महिला ने विधायक से लेकर मुख्यमंत्री और पीएम तक से नाराजगी दिखाई।
केस - 3 भोपाल की सड़क पानी से सराबोर :
राजधानी भोपाल में भारी बारिश के बाद सड़क का हाल बेहाल रहा। रेलवे स्टेशन के पास पानी इतना अधिक था कि, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एमपी नगर से लेकर शहर के प्रमुख क्षेत्रों में रहने वाले लोग जलभराव की दिक्कत का सामना कर रहे थे।
केस - 4 ग्वालियर में बारिश के बाद सड़क बनी सुरंग :
भारी बारिश का असर ग्वालियर की सड़क पर भी देखा गया था। यहां बारिश इतनी हुई कि, सड़क ही धंस गई। सड़क को देख ऐसा लगा मानो किसी ने अंदर सुरंग बनाकर रखी हो। इस मामले में जांच के आदेश भी दिए गए थे। यह सड़क 18 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी।
ग्वालियर की एक अन्य तस्वीर -