भोपाल: प्रशासन ने तोड़ा 'मछली' का अवैध निर्माण, ड्रग और लव जिहाद के सरगना पर बड़ा एक्शन

Update: 2025-07-30 09:35 GMT

भोपाल। ड्रग और लव जिहाद के सरगना 'मछली' उर्फ शारिक अहमद परिवार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अनंतपुरा कोकता में 50 करोड़ का अवैध निर्माण ढहा दिया गया है। SDM के नेतृत्व में एक दर्जन जेसीबी और 200 जवानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा था।

'मछली' उर्फ शारिक अहमद का नाम इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। उसका नाम तब सामने आया जब भोपाल में एमडी ड्रग्स के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। शारिक अहमद अपने भतीजे यासीन की मदद से ड्रग्स का अवैध कारोबार चलाता था। यासीन पब में काम किया करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पब में आने वाले युवक - युवतियों को फ्री में ड्रग्स दी जाती थी। इसके बाद जब वे आदि हो जाते थे तो उनका शोषण किया जाता था।

इधर शारिक अहमद उर्फ मछली के चाचा और भतीजे के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया है। एफआईआर सोमवार - मंगलवार की दरमियानी रात में हुई है। वारदात अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी बाग के एक मकान में हुई है। मामले की जांच महिला थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ज्यादती, पॉक्सो अधिनियम और धमकाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता की अभी उम्र 24 साल है। वह यासीन के संपर्क में 2018 में आई थी। उस वक्त वह पेज-3 हुक्का लाउंज में उसे ले जाता था। वहां उसको नशीला हुक्का पिलाकर उसे पहले आदी बनाया। इसके बाद यासीन ने उसके साथ ज्यादती की।

चाचा ने भी युवती के साथ ज्यादती की थी। वारदात की शुरुआत पंजाबी बाग इलाके से शुरु हुई थी। पीड़िता अभी शादीशुदा है और वह चाचा-भतीजे की धमकियों से परेशान चल रही थी। उसने पिछले दिनों शाहवर और यासीन के जुलूस निकलते हुए वीडियो देखे तो साहस करके सामने आने का मन बनाया। पुलिस ने उसे यकीन दिलाया है कि, वह उसको न्याय दिलाने में पूरा सहयोग करेगी।

Tags:    

Similar News