Rugby: आखिर कौन हैं राइली नॉरटन? अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाला यह क्रिकेटर अब रग्बी में कर रहा कमाल

Update: 2025-07-19 13:36 GMT

Who Is Riley Norton Shines In Rugby Leads Under 20 Team: क्रिकेट से लेकर रग्बी तक का सफर तय करने वाले राइली नॉरटन इस समय खेल जगत में सुर्खियों में हैं। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने एक ओर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया, तो दूसरी ओर रग्बी में शानदार खेल दिखाते हुए अंडर-20 टीम के कप्तान के रूप में अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचाया है।

क्रिकेट में ऑलराउंड परफॉर्मेंस से बनाई पहचान

2024 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में राइली नॉरटन ने एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में 18.36 की औसत से 11 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 50 के औसत से रन बनाए। खास बात यह रही कि वह तीन पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए। उनके हरफनमौला खेल की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी।

पिता के नक्शेकदम पर रग्बी की राह पर चले नॉरटन

भले ही राइली नॉरटन ने क्रिकेट में शानदार करियर की शुरुआत की हो, लेकिन अब उन्होंने अपना फोकस रग्बी पर शिफ्ट कर लिया है। रग्बी में भी उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। राइली अपने पिता क्रिस नॉरटन के रास्ते पर चल रहे हैं, जिन्होंने 1991 से 2003 तक मैटिज रग्बी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। राइली ने स्टेलनबॉश विश्वविद्यालय में बी.कॉम इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हुए उसी प्रतिष्ठित मैटिज रग्बी क्लब से खेलना शुरू किया है, जहां उनके पिता ने कभी खेला था।

दो खेलों में चमक बिखेरने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हुए नॉरटन

राइली नॉरटन उन बेहद कम खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। क्रिकेट और रग्बी में शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी तुलना अब नामीबिया के रूडी वैन वूरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से की जा रही है। वूरेन वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट और रग्बी दोनों विश्व कप में हिस्सा लेकर खेल इतिहास में नया मुकाम हासिल किया था। 

Tags:    

Similar News