Test Wickets: इतिहास के पन्नों में दर्ज श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज, टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा पार, आर. अश्विन का महारिकॉर्ड तोड़ा

Update: 2024-11-29 06:31 GMT

 Competed 100 Test Wickets

Prabath Jayasuriya Competed 100 Test Wickets : किसी ने सच ही कहा है कि, रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने इस बात को सच साबित कर दिया है। जी हां, जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर दिलरुवान परेरा ने यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी। वह अपने 25वें टेस्ट मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जयसूर्या ने डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 17वां मैच खेलते हुए यह कारनामा किया है।

100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे स्पिनर हैं प्रभात जयसूर्या

बता दें कि जयसूर्या विश्व टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। पहले पायदान पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉर्ज लोहमन हैं। उन्होंने महज 16 टेस्ट मैचों में 100 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इतने कम मैचों में सबसे तेज गति से 100 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर भी बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया केक्लेरी ग्रीमेट ने 17 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम के स्पिनर यासिर शाह भी 17 टेस्ट मैचों में अपने 100 विकेट लेने में सफल रहे थे।

पुणे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने रचा था कीर्तिमान

इससे पहले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। खिलाड़ी ने अपने 18वें टेस्ट मैच में 100 विकेट का आंकड़ा पार किया था।

Tags:    

Similar News