विजय हजारे ट्रॉफी में RO-KO का जलवा, रोहित-कोहली ने जड़े शतक
विराट कोहली ने 131 रन बनाए साथ ही जयपुर में रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेली।
कोहली और शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी.अपनी टीमों के लिए शतक लगाए। बेंगलुरु में बुधवार को दिल्ली की ओर से खेल रहे विराट कोहली ने 131 रन बनाए साथ ही जयपुर में रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेली। कोहली ने 101 गेंद की पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए। इस मैच में दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया। इधरए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई की ओर से रोहित ने 94 बॉल में ताबड़तोड़ 155 रन बनाए। उन्होंने 9 सिक्स लगाए। मुंबई ने सिक्किम पर 8 विकेट की जीत दर्ज कर की। यह टूर्नामेंट रोहित और कोहली दोनों के लिए अहम है क्योंकि ये दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं।
पढ़े कब विजय हजारे खेले थे कोहली
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछला मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। वहीं रोहित 7 साल बाद विजय हजार ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में टूर्नामेंट खेला था। दोनों अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। रोहित और विराट टी.20 क्रिकेट और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं।
बीसीसीआई ने डोमेस्टिक खेलने के लिए कहा था
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा था कि वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना होगा। 2024.25 के रणजी सीजन में रोहित और कोहली ने एक.एक रणजी मैच खेला था। जनवरी में कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेले थेए जबकि रोहित ने 10 साल बाद मुंबई की ओर से मैच खेला था।
ये भी रहीं ट्रॉफी की खास बातें
विजय हजारे ट्रॉफी का पहला दिन युवा बल्लेबाजों के नाम रहा। वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाया। जबकि, बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 32 बॉल और झारखंड से ईशान किशन ने 33 बॉल पर शतक लगाया।