Rinku Singh: नवंबर में नहीं होगी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी, सामने आई बड़ी वजह

Update: 2025-06-24 11:44 GMT

Rinku singh and priya saroj

Rinku singh and priya saroj wedding date: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी इस साल नवंबर में होने वाली थी, लेकिन अब इसे फिलहाल टाल दिया गया है। 8 जून को लखनऊ के एक लग्जरी होटल में दोनों की सगाई हुई थी, जिसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई वीवीआईपी मेहमान मौजूद थे। शादी की तारीख 18 नवंबर 2025 तय की गई थी, लेकिन अब खबर है कि यह शादी इस साल नहीं होगी।

ताज वाराणसी में होनी थी रिंकू-प्रिया की शादी

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के फाइव स्टार होटल ताज में तय की गई थी। दोनों का रोका समारोह आईपीएल 2025 से पहले ही हो चुका था, जिसके बाद शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं। रिंकू सिंह इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हैं। आईपीएल 2025 सीजन में टीम ने उन्हें 13 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में रिटेन किया था। रिंकू की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा थी, लेकिन अब शादी का टलना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आया है।

टीम इंडिया के कमिटमेंट के कारण टली शादी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी इस साल नहीं होगी, क्योंकि रिंकू को टीम इंडिया के साथ अंतरराष्ट्रीय कमिटमेंट पूरे करने हैं। शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन अब क्रिकेट शेड्यूल के चलते इसे टालना पड़ा है। 27 वर्षीय रिंकू सिंह ने भारत के लिए अब तक 2 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 55 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 546 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने करियर और देश के प्रति जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए अपनी निजी जिंदगी के इस अहम फैसले को फिलहाल टाल दिया है।

ताज वाराणसी में ही होगी रिंकू-प्रिया की शादी

क्रिकेट टूर्नामेंट की व्यस्तता के कारण रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी को नवंबर 2025 से टाल दिया गया है। ताज वाराणसी में होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग के लिए पहले की गई बुकिंग अब कैंसिल करवा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इसी वेन्यू के लिए फरवरी 2026 में दोबारा बुकिंग कराई गई है। शादी की फिक्स डेट अभी तय नहीं हुई है। परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए फरवरी में ही शादी कराए जाने की संभावना है। ऐसे में अब यह हाई-प्रोफाइल वेडिंग अगले साल सुर्खियों में रहेगी।

पंजाब से शुरू हुआ IPL सफर

कम ही लोग जानते हैं कि रिंकू सिंह का आईपीएल सफर पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) से शुरू हुआ था। 2017 के ऑक्शन में इस फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें पहली बार खरीदा। उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अगले साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन पर भरोसा जताया और पहली बार मैदान पर मौका दिया, जहां उन्हें चार मैच खेलने का अवसर मिला।

रिंकू के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 2023 में तब आया जब उन्होंने आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अब तक रिंकू सिंह ने आईपीएल में 59 मैच खेलते हुए 1099 रन बनाए हैं।

26 साल की सांसद हैं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज एक युवा और प्रभावशाली नेता हैं। उनकी उम्र 26 साल है। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुआ था। वे समाजवादी पार्टी से मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल कर संसद में जगह बनाई और देश की दूसरी सबसे युवा सांसद बनीं। उनकी राजनीतिक पहचान के साथ-साथ अब उनकी पर्सनल लाइफ भी लगातार चर्चा में बनी हुई है।

Tags:    

Similar News