Rinku Singh: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की तस्वीरें आईं सामने, समारोह में दिखे अखिलेश और डिंपल यादव
Rinku Singh Engagement
Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज सगाई के बंधन में बंध गए हैं। उत्तर प्रदेश में आयोजित इस निजी समारोह की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। कार्यक्रम में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव और प्रवीण कुमार समेत समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
मंदिर से शुरू हुई रस्मों की शुरुआत
सगाई से पहले रिंकू सिंह ने अपने परिवार संग बुलंदशहर के चौधेरा वाली विचित्र देवी मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। समारोह में रिंकू और प्रिया पारंपरिक पोशाक में नज़र आए। दोनों ने सफेद और गुलाबी रंग के मैचिंग आउटफिट पहन रखे थे। यह खास आयोजन फुलकर्न हॉल में हुआ, जिसे फूलों और रंग-बिरंगी लाइट्स से बेहद खूबसूरती से सजाया गया था। हॉल में 300 से ज्यादा मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में क्रिकेट और राजनीति से जुड़े कई चर्चित चेहरे नज़र आए। मेहमानों के लिए खास शाकाहारी दावत का आयोजन किया गया था, जिसमें अवधी और यूरोपियन फ्लेवर का शानदार मेल देखने को मिला।
नेताओं ने दी रिंकू-प्रिया को शुभकामनाएं
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन और शिवपाल यादव जैसे दिग्गजों ने नवयुगल को शुभकामनाएं दीं। समारोह से पहले रिंकू अपने परिवार संग चौधेरा वाली विचित्र देवी मंदिर पहुंचे। इसके बाद रस्मों की शुरुआत हुई। रिंकू और प्रिया ने सफेद और गुलाबी रंग की पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी। दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद सुंदर नज़र आ रहे थे। उन्होंने सभी मेहमानों का मुस्कराकर स्वागत किया
स्टेज पर भावुक हुईं प्रिया
You can see live pictures of engagement of MP Priya Saroj and #cricketer Rinku Singh here Many congratulations to Rinku Singh and Priya Saroj on starting a new life. #RinkuSingh #PriyaSaroj #rinkusingh #Lucknow https://t.co/48lwOk7T3J pic.twitter.com/KV8l72xbFI
— Indian Observer (@ag_Journalist) June 8, 2025
सफेद शेरवानी पहने रिंकू सिंह और गुलाबी ड्रेस में नजर आ रहीं प्रिया सरोज जब मंच पर पहुंचीं तो प्रिया की आंखें भर आईं। सपा सांसद प्रिया भावुक हो गईं। उनकी आंखों से आंसू छलक आए, जिन्हें रिंकू ने प्यार से संभाला। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। इस समारोह में करीब 300 मेहमान शामिल हुए, जिनमें सपा नेता राम गोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद राजीव राय, जियाउर्रहमान बर्क और मोहिबुल्लाह नदवी जैसे प्रमुख नेता शामिल थे।
वाराणसी में बजेगी शहनाई
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में धूमधाम से होगी। इस भव्य समारोह में क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे और देश के प्रमुख उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस समारोह को यादगार बनाने के लिए हर छोटी-बड़ी बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।