IPL 2025: चेपॉक में 17 साल से जीत को तरस रही RCB, क्या विराट कोहली खत्म कर पाएंगे यह सूखा?

Update: 2025-03-27 14:40 GMT

CSK vs RCB, IPL 2025

CSK vs RCB, IPL 2025 : आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, जहां सभी टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं। अब सभी टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में हैं और अगले मैच के लिए रणनीति बना रही हैं। इसी कड़ी में 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले को जीतने के लिए आरसीबी अपनी पूरी ताकत लगाने को तैयार है, वहीं सीएसके भी अपने घरेलू मैदान पर जीत का रथ जारी रखने की कोशिश करेगी।

चेपॉक में जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए चेन्नई का मैदान किसी चुनौती से कम नहीं रहा है। पिछले 17 सालों में RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में सिर्फ एक बार हराया है। यह ऐतिहासिक जीत उन्हें 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में मिली थी। दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा टीम में सिर्फ विराट कोहली ही उस जीत के गवाह रहे हैं। अब, 17 साल बाद एक बार फिर RCB की टीम चेपॉक में जीत का सूखा खत्म करने और इतिहास दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

चेन्नई में आसान नहीं होगी RCB की चुनौती

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होगी। चेपॉक की स्पिनरों को मदद देने वाली पिच पर CSK हमेशा से ही विरोधी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी करती आई है। टीम के पास अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले से मौजूद हैं, वहीं पिछले साल की नीलामी में उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल कर लिया। इसके अलावा युवा स्पिनर नूर अहमद भी इस सीजन में CSK का हिस्सा हैं। मुंबई के खिलाफ इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर 11 ओवर में 5 विकेट चटकाए थे, जिससे साफ है कि RCB के बल्लेबाजों को चेपॉक में CSK की फिरकी का सामना करने के लिए पूरी तैयारी करनी होगी।

स्पिनर्स के खिलाफ कोहली की कड़ी परीक्षा

विराट कोहली के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनरों का सामना करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। हालांकि, स्पिन गेंदबाजी उनके लिए हमेशा से एक मुश्किल विभाग रहा है, लेकिन पिछले दो वर्षों में उन्होंने इसमें काफी सुधार किया है। इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप और स्लॉग स्वीप शॉट खेलने की उनकी बढ़ती क्षमता रही है। अब शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में कोहली को अपनी इस विशेषज्ञता को पूरी तरह से आजमाना होगा, क्योंकि चेन्नई की फिरकी तिकड़ी उन्हें खुलकर खेलने का ज्यादा मौका नहीं देने वाली।

मैच विनर्स पर होंगी निगाहें

आरसीबी के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली के अलावा फिल सॉल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी अहम रहेगा। चेपॉक की स्पिन मददगार पिच को ध्यान में रखते हुए टीम टिम डेविड की जगह जैकब बेथेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है, जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी का अतिरिक्त विकल्प भी प्रदान करते हैं। वहीं, टीम की नजरें अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी रहेंगी, जो केकेआर के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल सके थे। अगर वह फिट होते हैं, तो उन्हें रसिख सलाम की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित XI

CSK : दीपक हुडा, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)।

RCB : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, रसिख दार सलाम, क्रुणाल पंड्या, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल,रजत पाटीदार (कप्तान)। 

Similar News