भारत–इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट: कब, कहाँ और किस समय शुरू होगा? देखिए मैच की पूरी डिटेल्स
भारत–इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗘𝗻𝗴𝗹𝗮𝗻𝗱 𝟮𝗻𝗱 𝗧𝗲𝘀𝘁 𝗗𝗮𝘁𝗲 𝗔𝗻𝗱 𝗧𝗶𝗺𝗲: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लिश टीम के हाथों 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। अब सभी की नजरें सीरीज के दूसरे टेस्ट पर टिकी हैं जो 2 जुलाई से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा।
लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं इंग्लैंड की नज़र सीरीज में बढ़त मजबूत करने पर होगी। पांच दिन चलने वाले इस टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
मैच और टॉस का समय जानें
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस ठीक आधे घंटे पहले यानी दोपहर 3:00 बजे होगा। यह मुकाबला भी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। लीड्स टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी का बेहतरीन मौका है। हर फैन की नज़रे इस मुकाबले पर टिकी होंगी कि क्या भारतीय टीम वापसी कर पाएगी।
पहले टेस्ट में बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन गेंदबाजों की नाकामी टीम पर भारी पड़ी। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। मगर दूसरी पारी में वह भी बेरंग दिखे। इंग्लैंड ने आखिरी दिन 371 रनों का बड़ा लक्ष्य सिर्फ पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की ओर से इस टेस्ट में कुल पांच शतक लगे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जमाया। वह विदेश में ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शानदार सेंचुरी लगाई।
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
हेडिंग्ले के लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दर्शकों को जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शानदार शतक जड़े। इंग्लैंड ने भी जवाब में दमदार खेल दिखाया और ओली पोप (106) व हैरी ब्रूक (99) की मदद से 465 रन बना डाले।
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 364 रन जोड़े, इस बार केएल राहुल ने 137 और ऋषभ पंत ने एक और शतक (118) लगाया। इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने अंतिम दिन आसानी से हासिल कर लिया। बेन डकेट ने 149, जैक क्रॉली ने 65, जो रूट ने नाबाद 53 और जैमी स्मिथ ने नाबाद 44 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।