IND vs ENG Day 1 Highlights: शतकवीर गिल-जायसवाल की जोड़ी ने इंग्लैंड को किया बेहाल, टीम इंडिया 400 के करीब...

Update: 2025-06-20 17:51 GMT

IND vs ENG Day 1 Highlights

IND vs ENG 1st Test Day 1 Highlights: लीड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 359 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 127* और उपकप्तान ऋषभ पंत 65* रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रन की मजबूत साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले ओपनर केएल राहुल ने भी अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए।

कैसा रहा पहले दिन का खेल?

लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआत भारत ने अच्छी की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संयमित अंदाज में पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 91 रनों की अहम साझेदारी की। बता दें राहुल 42 रन बनाकर जो रूट के हाथों कैच आउट हो गए। रूट का यह टेस्ट करियर का 209वां कैच रहा। वहीं टेस्ट डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन के लिए पहला मुकाबला यादगार नहीं रहा। वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।

गिल-जायसवाल की शतकीय जोड़ी ने इंग्लैंड को किया बेहाल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। जायसवाल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। इंग्लैंड में यह उनकी पहली टेस्ट पारी थी, जिसमें शतक लगाने वाले वे पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी अपनी पहली टेस्ट कप्तानी पारी को यादगार बना दिया। वे 127 रन बनाकर अभी क्रीज पर हैं। बतौर कप्तान अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

पहले दिन बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और 359 रन बनाए, लेकिन टेस्ट दौरे के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही। 2017 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन 399 रन बनाए थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहले दिन 372 रन बनाए थे। लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बना 359 का स्कोर अब विदेशी टेस्ट दौरों पर पहले दिन का भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।

Tags:    

Similar News