IND vs ENG 1st Test: अहमदाबाद हादसे पर भावुक हुआ क्रिकेट मैदान, लीड्स टेस्ट में खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी

Update: 2025-06-20 10:17 GMT

IND vs ENG, Both Teams Wear Black Bands In Leeds: लीड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत भावुक माहौल में हुई। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, जिससे दर्शकों के मन में सवाल उठे। दरअसल, यह श्रद्धांजलि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए थी। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने राष्ट्रगान से पहले दो मिनट का मौन रखकर उन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।



एयर इंडिया हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत

12 जून को हुआ एयर इंडिया का विमान हादसा देश के सबसे दर्दनाक हादसों में से एक बन गया। दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ करने वाला बोइंग 787-8 मॉडल का विमान 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 169 भारतीय नागरिकों के अलावा ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के यात्री भी सवार थे। इस भीषण दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 270 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।

दुखद बात यह रही कि अधिकांश मौतें विमान में सवार यात्रियों की थीं, लेकिन विमान के मेघाणीनगर इलाके में गिरने के कारण कई स्थानीय लोग भी हादसे की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। क्रिकेट ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया। भारत ए टीम ने अपने इंट्रा स्क्वॉड मैच की शुरुआत से पहले मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

Tags:    

Similar News