SwadeshSwadesh

एशिया कप हॉकी : भारत-पाकिस्तान के बीच ड्रॉ हुआ पहला मुकाबला, 1-1 से रहा बराबर

Update: 2022-05-23 14:02 GMT

जकार्ता। एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपनी शुरुआत ड्रा के साथ की। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। टीम इंडिया के लिए एकमात्र गोल कार्ति सेल्वम ने किया। 

पहले क्वार्टर में टीम इण्डिया ने दो पेनल्टी कॉर्नर गंवाने के बाद 9 वें मिनट में कीर्ति ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। मैच के 58वें मिनट तक भारत ने बढ़त बनाए रखी। लेकिन आखिरी मिनट में पाकिस्तान के के अब्दुल राणा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच ड्रा करा दिया।  इससे पहले दूसरे क्वार्टर में 16वें मिनट में पाकिस्तान ने गोल करने का मौका गंवा दिया। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने शानदार सेव किया। अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 24 मई को जापान और 26 मई को इंडोनेशिया से खेलेगी।

Tags:    

Similar News