Asia Cup: एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, जापान को 3-2 से हराकर सुपर-4 में एंट्री
India Vs Japan Hockey Asia Cup: एशिया कप हॉकी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। राजगीर के बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने रोमांचक जंग में जापान को 3-2 से मात दी। शुरुआती मिनटों में ही मिले दो गोल ने भारतीय टीम को मजबूत बढ़त दिलाई और यही लय उन्हें जीत तक ले गई।
तीसरे क्वार्टर में जापान ने कावाबे कोसेई के शानदार बैक हैंड शॉट से वापसी की और स्कोर 2-1 कर दिया। लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तुरंत जवाब देते हुए चौथे क्वार्टर की शुरुआत से पहले एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया। यह उनका दूसरा व्यक्तिगत गोल रहा, जिसने भारत को फिर से मजबूत बढ़त दिलाई।
मुकाबले के आखिरी मिनटों में कावाबे कोसेई ने 58वें मिनट में जापान के लिए दूसरा गोल दागा और मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। हालांकि, भारतीय डिफेंस ने आखिरी व्हीसिल तक अपनी पकड़ बनाए रखी और जापान की वापसी को अधूरा छोड़ते हुए 3-2 से जीत अपने नाम की।
आखिरी पलों में बढ़ा रोमांच
मैच के अंतिम सेकेंड तक मुकाबला रोमांचक बना रहा। जापान ने गेंद को भारतीय सर्कल के पास लाकर जोरदार हमला बोला, लेकिन भारतीय डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे रोक दिया और बढ़त बनाए रखी।
अंतिम मिनट में भारत को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह को येलो कार्ड दिखा दिया गया। इसके बावजूद टीम इंडिया ने दबाव झेलते हुए अपनी लय कायम रखी और 3-2 से जीत सुनिश्चित कर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली।