इंदौर में भारत–न्यूज़ीलैंड मैच के लिए डायवर्ट हुआ ट्रैफिक, जान लें नया रूट

इंदौर रविवार को रहेगा हाई अलर्ट पर, जानें पूरी ट्रैफिक डायवर्जन

Update: 2026-01-17 14:13 GMT

इंदौरः मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में रविवार , 18 जनवरी को इंदौर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच होने वाला है। जिसके लिए पूरे शहर में तैयारियांं जोरों-शोरों से चल रही हैं। टिकटों की इतनी भारी मांग की थी कि 8 मिनट में ही सारे टिकट बिक गए थे। मैच के चलते होटल रेडिसन से लेकर होल्कर स्टेडियम तक क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है। लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए बेताबी से इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े और हाईटेक इंतजाम किए हैं। शहर हाई अलर्ट मोड पर है। 

 स्टेडियम क्षेत्र नो-फ्लाइंग जोन

जानकारी के अनुसार, होल्कर स्टेडियम और उसके 5 किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने और पतंगबाजी पर रोक लगा दी गई हैं। आपको बता दें सुरक्षा के इंतजामों को देखते हुए स्टेडियम के आसपास करीब 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को चार सेक्टरों में बांटा गया है और सीसीटीवी कैमरों के साथ बड़ी इमारतों से भी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर क्राइम ब्रांच की विशेष नजर रहेगी।

मैच के दिन ट्रैफिक डायवर्जन

कल दोपहर 12 बजे से मैच खत्म होने तक शहर के कई प्रमुख सड़को पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इन मार्गों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही रोक रहेगी। केवल पासधारी (possessor) व इमरजेंसी वाहनों को ही एंट्री मिलेगी। 

शहर में यह रुट्स प्रमुख रुप से बंद रहेंगे।

  • लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा
  • घंटाघर से जंजीरवाला
  • लैंटर्न से पलासिया
  • घंटाघर से हाईकोर्ट

दर्शकों के लिए पार्किंग व्यवस्था

मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए यशवंत क्लब, अभय प्रशाल, बास्केटबॉल ग्राउंड, विवेकानंद स्कूल, बाल विनय मंदिर, जीएसआईटीएस और पंचम की फैल में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है, ताकि दर्शक बिना किसी परेशानी के रोमांचक मुकाबले का आनंद उठा सकें।

 

Tags:    

Similar News