सीरीज का आज आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर इंदौर में जबरदस्त उत्साह है। टिकटों की भारी मांग के बीच होटल रेडिसन से लेकर होलकर स्टेडियम तक क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए उमड़ती नजर आई। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े और हाईटेक इंतजाम किए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बादशाहत की जंग देखने को मिलेगी। मेहमान टीम करीब दो दशकों बाद भारतीय धरती पर एक दुर्लभ वनडे सीरीज जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी, जबकि भारत अपने घरेलू रिकॉर्ड को कायम रखते हुए आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगा।
इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के भारत दौरे का तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने शानदार घरेलू रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत ने पिछले 20 वर्षों में घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है और इस मैदान पर उसका रिकॉर्ड 7-0 का रहा है।
भारत दूसरे वनडे में राजकोट में सात विकेट से हार के बाद इस मुकाबले में उतर रहा है। उस मैच में केएल राहुल (112) के जुझारू नाबाद शतक और कप्तान शुभमन गिल (56) के शानदार अर्धशतक के बावजूद टीम अच्छी बल्लेबाजी पिच पर सात विकेट पर 284 रन ही बना सकी। यह स्कोर अपर्याप्त साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 286 रन बनाकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। डैरिल मिशेल ने ब्लैक कैप्स के लिए शानदार नाबाद 131 रन बनाए और विल यंग (87) के साथ मिलकर 162 रनों की निर्णायक साझेदारी की।
मिशेल इस सीरीज में न्यूजीलैंड के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 215 रन बनाए हैं, जबकि राहुल 141 रनों के साथ भारत के बल्लेबाजी चार्ट में सबसे ऊपर हैं।
दोनों टीमों ने किया नेट अभ्यास
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने नेट अभ्यास किया, जहां उन्होंने पिच और परिस्थितियों को परखा। शुक्रवार को न्यूजीलैंड की टीम ने और शनिवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नेट अभ्यास किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि निर्णायक मुकाबले में कौन-सी टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम करती है।
भारत वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
न्यूजीलैंड वनडे टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, चौक फॉल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।
कुलदीप और जडेजा पर रहेगा दबाव
भारत की गेंदबाजी, खासकर स्पिन विभाग, महत्वपूर्ण चरणों में रन लुटाने के कारण सवालों के घेरे में है। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा। वहीं अर्शदीप सिंह को शामिल करने से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ टीम को एक जरूरी स्विंग विकल्प मिल सकता है।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड पिछले मैच में अपने अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन से उत्साहित होगा, जिसका नेतृत्व क्रिस्टियन क्लार्क ने किया। उन्होंने बीच के ओवरों में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। हालांकि मेहमान टीम डेथ ओवरों में थोड़ी महंगी साबित हुई है, लेकिन समग्र प्रदर्शन ने उसे भारत में एक दुर्लभ सीरीज जीत का वास्तविक मौका दिया है।
कोहली के पास सहवाग-पॉटिंग को पीछे छोड़ने का मौका
इंदौर में यदि विराट कोहली शतक लगाते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अब तक इस टीम के खिलाफ छह शतक लगाए हैं। इतने ही शतक कीवी टीम के खिलाफ सहवाग और रिकी पॉटिंग ने भी लगाए थे। इस वनडे सीरीज में कोहली ने पहले मैच में 93 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में वह 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में तीसरे मुकाबले में वह फिर से बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।
टॉस निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां छोटी बाउंड्री हैं और वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 316 रन है। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सफलता मिली है, लेकिन हाल के मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को भी फायदा हुआ है। इसलिए यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने की उम्मीद है।
भारत निर्णायक मुकाबले में पसंदीदा माना जा रहा है। उसे घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन के कारण 78 प्रतिशत जीत की संभावना मानी जा रही है, जबकि न्यूजीलैंड की जीत की संभावना 22 प्रतिशत बताई जा रही है। भारत के जीतने पर वह 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगा, जबकि न्यूजीलैंड इतिहास बदलने और एक यादगार जीत दर्ज करने की उम्मीद करेगा।