वडोदरा वनडे मैच में विराट का कमाल, गांगुली को पीछे छोड़ा, बना सकते हैं ये दो रिकॉर्ड
वडोदरा वनडे में विराट कोहली ने 309वां मैच खेलकर सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा और नया कीर्तिमान बनाया।
वडोदराः गुजरात के वडोदरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस वनडे मैच में जैसे ही विराट कोहली मैदान पर उतरे, उनके नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज हो गई। यह लम्हा सिर्फ एक मैच का नहीं था, बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नए अध्याय का संकेत भी था। कोहली अब भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब तक 309 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इस आंकड़े के साथ उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने भारत के लिए 308 वनडे मैच खेले थे। कोहली का यह सफर उनकी निरंतरता, फिटनेस और क्रिकेट के प्रति जुनून को साफ दिखाता है।
विराट कोहली से आगे इतने भारतीय खिलाड़ी
इस सूची में कोहली से आगे अभी राहुल द्रविड़ (340 वनडे) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे) मौजूद हैं, जिन्हें पछाड़ना अब ज्यादा दूर की बात नहीं लगती। हालांकि सबसे ऊपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है. उन्होंने 463 वनडे मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया है। इसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल माना जाता है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी 347 वनडे मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था।
अपनी काबिलीयत से बने भरोसमंद खिलाड़ी
क्रिकेटर विराट कोहली का 37 साल की उम्र में भी उनके खेल युवाओं जैसी ही ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ नजर आता है। अगस्त 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले कोहली ने सालों बाद भी खुद को टीम इंडिया का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनाए रखा है।
कोहली के नाम ये उपलब्धियां
वनडे क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड अपने आप में बेमिसाल है। उन्होंने अब तक 14,557 रन बनाए हैं, जिसमें 53 शतक और 76 अर्धशतक शामिल हैं। उनका मौजूदा फॉर्म और फिटनेस यह इशारा करती है कि आने वाले समय में भी क्रिकेट फैंस को कोहली से कई और बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं।
इस वनडे में बना सकते हैं ये कीर्तिमान
वडोदरा में खेला जा रहा मैच विराट कोहली के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस मैच में कोहली दो नए रिकॉर्ड बना सकते हैं। इसमें पहला है जब वह 42 बनाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑल टाइम दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली से आगे श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा और पहले पर सचिन तेंदुलकर के रन है।
इस सीरीज में कोहली सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, उनके पास दो रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वह तीनों वनडे खेलते हुए कुल 93 रन बनाते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सर्वकालिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।