दर्शकों को 22 मैचों का हाई-वोल्टेज क्रिकेट देखने को मिलेगा
2025 अब बीते समय की बात हो चुकी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे विश्व कप खिताब यादों में दर्ज है, लेकिन क्रिकेट कभी रुकता नहीं। व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सीजन के बाद अब फोकस महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल पर शिफ्ट हो गया है, जो भारत में महिलाओं की प्रमुख टी20 लीग है।
यह लीग नौ जनवरी से पांच फरवरी तक नवी मुंबई और बड़ौदा में खेली जाएगी। चार हफ्तों तक 22 मैचों का हाई-वोल्टेज क्रिकेट देखने को मिलेगा। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को खिताब जीतने का अनुभव है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स हर बार फाइनल तक पहुंचकर भी आखिरी कदम पर चूक गई है। यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स ने चमक दिखाई है, लेकिन अब भी ट्रॉफी के इंतजार में हैं।
पिछले तीन संस्करणों से अलग होगी वाइब
इस बार का सीजन पिछले तीन संस्करणों से अलग होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम की सफलता के बाद दर्शकों का उत्साह, स्टेडियम का माहौल और खिलाड़ियों की लोकप्रियता नए स्तर पर पहुंच चुकी है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा अब सिर्फ चेहरे नहीं, बल्कि राष्ट्रीय आइकॉन बन चुकी हैं।
इस बार भारतीय महिला खिलाड़ी दबाव में नहीं, बल्कि कामयाबी के आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी... एक विश्व चैंपियन के तौर पर उतरेंगी और उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए पूरा दमखम लगाती दिखेंगी।
2007 टी20 विश्व कप जीत के बाद जिस तरह आईपीएल ने भारतीय पुरुष क्रिकेटरों की तकदीर बदल दी थी, कुछ वैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के बाद डब्ल्यूपीएल खिलाड़ियों की कामयाबी में चार चांद लगाएगा।
WPL से टी20 विश्व कप की तैयारी भी
2026 में इंग्लैंड में महिला टी20 विश्व कप होना है, इसलिए महिला प्रीमियर लीग खिलाड़ियों के लिए तैयारी का मैदान भी बनेगा। यहां प्रदर्शन, स्किल्स और प्लानिंग सीधे विश्व कप कॉम्बिनेशन को प्रभावित करेगी।
पिछले सीजन ने क्रांति गौड़, काश्वी गौतम और श्री चरणी जैसी नई प्रतिभाएं दीं, और इस बार भी नए नाम सामने आने की पूरी उम्मीद है। इसलिए डब्ल्यूपीएल अब सिर्फ लीग नहीं, बल्कि भविष्य के क्रिकेटर तैयार करने की फैक्ट्री बन चुकी है।
मैच कब शुरू होंगे
दोपहर वाले मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे (3:30 बजे) शुरू होंगे, जबकि रात वाले मैच शाम साढ़े सात बजे (7:30 बजे) शुरू होंगे। टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा, यानी साढ़े तीन बजे शुरू होने वाले मैच का टॉस तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे शुरू होने वाले मैच का टॉस सात बजे होगा।