न्यूजीलैंड के दौरे के लिए इंडिया टीम का ये स्क्वायड, पंड्या बुमराह को आराम, जानें वजह

  • बीसीसीआई ने 3 जनवरी के दिन न्यूजीलैंड वनडे मैच के लिए खेलने जाने वाली 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। आलराउंडर हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

Update: 2026-01-03 14:22 GMT

नई दिल्लीः इंडियन क्रिकेट टीम का विदेश मैच खेलने का दौरा शुरू होने वाला है। टीम की पहली परीक्षा न्यूजीलैंड में होने वाली है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम 11 जनवरी के से कीवियों के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है। बता दें कि टी20 मैच खेलने वाली टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। शनिवार के दिन वनडे टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। इसमें शुभमन गिल को कप्तान, वाइस कैप्टन श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है।

इसके साथ ही अय्यर के खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। बीसीसीआई का कहना है कि अय्यर BCCI की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद ही मैदान में उतर सकते हैं। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक कैच पकड़ते समय चोट लगी थी। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है।

बीसीसीआई ने क्यों दिया आराम?

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में यह साफ किया है कि हार्दिक पांड्या को वनडे टीम में जगह क्यों नहीं दी गई है। बीसीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बोर्ड के सीईओ ने पंड्या को एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने की परमिशन नहीं दी है। इसके अलावा आगामी आईसीसी T20 वर्ल्डकप को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज किया गया है।

बैकअप ओपनर होंगे जायसवाल

भारत की 15 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है। उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में रखा गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। उनको शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में मौका मिला था। तब यशस्वी ने बल्ले से जौहर दिखाते हुए नाबाद 116 रन की पारी खेली थी।

शमी के हाथ लगी निराशा

15 सदस्यीय टीम में जहा फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। उनके साथ अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा टीम के पेसर बॉलर होंगे। वहीं, विजय हजारे में शानदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी को फिर से स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

वनडे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्‍तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

इन दिनों में खेले जाएंगे वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी के दिन वडोदरा में खेला जाएगा।

दूसरा मुकाबला राजकोट में 14 जनवरी के दिन खेला जाएगा।

वहीं, तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी के दिन इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

Tags:    

Similar News