BCCI आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

बीसीसीआई की ओर से आयोजित मेंस अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का शानदार प्रदर्शन।

Update: 2025-12-26 07:49 GMT

छत्तीसगड़: बीसीसीआई की ओर से आयोजित मेंस अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का शानदार प्रदर्शन। आपको बता दें टीम ने नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्वालियर में राजस्थान के खिलाफ खेला गया यह मल्टी-डे मुकाबला रोमांचक मोड़ के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली पारी में पिछड़ने के बाद छत्तीसगढ़ पर दबाव था, लेकिन दूसरी पारी में अंशुमन ठाकुर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की शतकीय पारी खेली। उनका साथ चंद्रांश यादव (58 रन) और उज्ज्वल मरकाम (29 रन) ने बखूबी निभाया। इन बल्लेबाजों की बदौलत छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में 103.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 282 रन बनाए और मैच को सुरक्षित स्थिति में लाकर ड्रॉ कराया।

राजस्थान को मिली थी मामूली बढ़त

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में 192 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए और छत्तीसगढ़ पर 19 रनों की मामूली बढ़त हासिल की।

ये रहीं खास बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ चंद्रांश यादव (58 रन), आदित्य बैदवाल (26 रन), प्रतीक गंधर्व (26 रन) राजस्थान: अनुराग लखन (67 रन), रोहन चौधरी (47 रन)

गेंदबाजी एनालिसिस

छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी में यथार्थ सिंह चौहान सबसे सफल रहे, उन्होंने 3 विकेट चटकाए। वहीं अरहम नाहर और तुष्या प्रजापति को 2-2 सफलताएं मिलीं। अर्शवीर सिंह भाटिया ने भी 1 विकेट लिया। राजस्थान की ओर से भव्य अगल और अनुराग लखन ने दोनों पारियों में अपनी गेंदबाजी से छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों को परेशान किया।

नॉकआउट में पहुंचा छत्तीसगढ़

ग्रुप स्टेज के इस चौथे मैच में कड़ा संघर्ष दिखाने के बाद छत्तीसगढ़ की टीम अब टूर्नामेंट के अगले पड़ाव यानी नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर चुकी है। टीम की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News