ENG VS IND 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव, कोच ने किया खुलासा
ENG VS IND 2nd Test
Team india coach Doeschate on 2nd test playing 11: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अब एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा, जहां मेज़बान टीम पहले से ही 1-0 की बढ़त के साथ आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। वहीं भारत की टीम में कुछ अहम बदलाव तय माने जा रहे हैं। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया रणनीति में बदलाव कर सकती है। इस बीच जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
दूसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग-11 पर कोच का खुलासा
भारत के असिस्टेंट कोच रायन टेन डेश्काटे ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उनके खेलने पर अंतिम फैसला अगले 24 घंटों के भीतर लिया जाएगा। इसमें वर्कलोड मैनेजमेंट और पिच की स्थिति अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा उन्होंने संकेत दिए कि भारत दो स्पिनर्स के साथ उतर सकता है, जिसमें कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
स्पिन कॉम्बिनेशन पर डेश्काटे का बयान
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रायन टेन डेश्काटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह की स्थिति को लेकर स्पष्ट किया कि वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलने हैं, ये पहले से तय था। उन्होंने कहा कि बुमराह को पिछले मैच के बाद आराम के लिए आठ दिन मिल चुके हैं और अगले 24 घंटों में पिच, मौसम और परिस्थिति को देखकर उनके खेलने पर निर्णय लिया जाएगा।
स्पिन कॉम्बिनेशन पर डेश्काटे ने कहा कि इस मुकाबले में दो स्पिनर्स को खिलाने की पूरी संभावना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इसमें बल्लेबाजी गहराई भी एक बड़ा फैक्टर होगा। उन्होंने संकेत दिए कि वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा तीनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वॉशिंगटन की बल्लेबाजी क्षमता उन्हें थोड़ा आगे कर सकती है। टीम अंतिम संयोजन पर पिच के मिजाज को देखकर फैसला लेगी।